26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उधार रुपए वापस मांगे तो कुल्हाड़ी से कर दिया वार

बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र का मामला  

less than 1 minute read
Google source verification
उधार रुपए वापस मांगे तो कुल्हाड़ी से कर दिया वार

उधार रुपए वापस मांगे तो कुल्हाड़ी से कर दिया वार

जिले के सज्जनगढ़ इलाके में जानलेवा हमले की वारदात में युवक गंभीर घायल हो गया। उधार दिए रुपए वापस मांगने पर बिफर कर हुए कुल्हाड़ी से हमले पर पुलिस ने आरोपी को नामजद किया है। पुलिस के अनुसार इस संबंध में सेवनिया निवासी 52 वर्षीय शांतिलाल पुत्र धिरजी डामोर ने अपने ही गांव के नितेश पुत्र विक्रम गरासिया के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 26 अक्टूबर की शाम को वह घरेलू सामान खरीदने के लिए कालाखूंटा निवासी हितेश पुत्र कुरजी गरासिया की दुकान पर गया। इसी बीच, नीतेश शराब के नशे में धुत्त होकर वहां आया और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे सिर में चोट आने से वह मौके पर बेहोश हो गया। डामोर ने पुलिस को बताया कि महीनेभर पहले नीतेश ने उससे उधार रुपए लिए थे। इसके तकाजे पर बिफरकर उसने कुल्हाड़ी से यह जानलेवा हमला किया। आरोपी से जान-माल का खतरा बताते हुए कार्रवाई के आग्रह पर पुलिस ने कातिलाना हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया।

बाइक भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल
डूंगरपुर मार्ग पर तलवाड़ा के पास शुक्रवार शाम को मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक जने की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए। पुलिस के अनुसार हादसा तलवाड़ा सीएचसी के पास कुंवारिका माताजी स्थानक के सामने हुआ। इससे दोनों बाइक के सवार तीन जने भावेंगखेड़ी निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र पुत्र हीरालाल कटारा, राहुल पुत्र नारायण व हितेष पुत्र रमेश घायल हुए। उन्हें आसपास के लोगों ने सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बांसवाड़ा रैफर किया गया। इनमें राजेंद्र की शनिवार तडक़े एमजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले को लेकर मृतक के बेटे छगन ने सदर थाने में रिपोर्ट दी। इस पर केस दर्ज कर हैड कांस्टेबल सुरेशचंद्र ने दोपहर में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग