25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

banswara : दानपुर में भी विद्युत निगम की मनमानी वसूली, ग्रामीणों ने बिजली बिलों की होली जलाकर जताया आक्रोश

बांसवाड़ा जिले के दानपुर सहित कई गांवों में अधिक राशि के बिजली के बिल थमाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने घोड़ी तेजपुर चौराहे पर बिलों की होली जलाई। वहीं विद्युत निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

less than 1 minute read
Google source verification
banswara

banswara : दानपुर में भी विद्युत निगम की मनमानी वसूली, ग्रामीणों ने बिजली बिलों की होली जलाकर जताया आक्रोश

बांसवाड़ा/दानपुर. जिले के दानपुर सहित कई गांवों में अधिक राशि के बिजली के बिल थमाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने घोड़ी तेजपुर चौराहे पर बिलों की होली जलाई। वहीं विद्युत निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने बिजली के बिलों में संशोधन नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

वाह सरकार... सस्ते एथनॉल की मात्रा दुगुनी पर पेट्रोल की कीमत में कमी नहीं, अब झेलना पड़ रहा वाहन बंद होने का झंझट

ग्रामीणों का कहना था कि सैकड़ों उपभोक्ताओं को हजारों राशि के बिल थमा दिए। बिना रिडिंग ही बिल बनाए जा रहे है। कई के मात्र 50 यूनिट व पूर्व के बिल में शून्य यूनिट दर्शा कर अब तीन से चार गुना राशि के बिल भेज दिए। ऐसे में भारी भरकम राशि के बिल भरना गरीब उपभोक्ताओं के बूते से बाहर है। अधिकांश उपभोक्ताओं के 700 से अधिक यूनिट तो कई के एक हजार से अधिक तक यूनिट बताई गई है।

video...बांसवाड़ा : जर्जर डगर पर भक्तों के पैरों में चुभेंगे कंकड़-पत्थर

इधर कनिष्ठ अभियंता को शिकायत करने पर किश्तों में राशि एडजस्ट करने की बात कहकर टरका दिया। ग्रामीण महेश तोतला, देवू टेलर, कमल कटारिया, रामू जैन, योगेश माहेश्वरी, सोहन पटेल, लक्ष्मण भोई, विनोद जोशी आदि ने निगम के खिलाफ आक्रोश जताया।