25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

Video : बांसवाड़ा : एवीवीएनएल का सज्जनगढ़ एईएन कार्यालय रामभरोसे, न दफ्तर सुरक्षित, न स्टोर

www.patrika.com/banswara-news  

Google source verification

बांसवाड़ा. वाहवाही के लिए एवीवीएनएल ने सज्जनगढ़ में अपना अलग सहायक अभियंता कार्यालय तो खोल दिया है लेकिन छह माह बीतने के बाद भी कार्यालय की व्यवस्थाएं चाक चौबंद नहीं हो पाई हैें। खुद के भवन के अभाव में पिछले छह माह से जलदाय विभाग की बैसाखी पर है और इसमें राजस्व और बि जली के साज सामान की सुरक्षा भी रामभरोसे है। कब कोई घटना हो जाए कहा नहीं जा सकता। निगम के अधिकारियों को दिनभर के कलेक्शन की राशि को लेकर रोज जद्दोजहद करनी पड़ रही है। कार्यालय में तिजोरी तो है, पर रात में एक भी सुरक्षाकर्मी उपलब्ध नहीं है। सूने दफ्तर में नकदी रख नहीं सकते और सज्जनगढ़ में एसबीआई की शाखा नहीं होने से पैसा कहां सुरक्षित रखें यह सवाल कार्मिकों को हर रोज परेशान कर रहा है। कर्मचारी पैसा कुशलगढ़ ले जाकर वहां एसबीआई की शाखा में जमा करवा रहे हैं और इस में भी जोखिम बना हुआ है। गौरतलब है कि जिले में सरकारी दफ्तरों के कैशियर और बाबुओं के साथ बैंक में नकदी जमा कराने या लाते समय समय लूटपाट की वारदातें हो चुकी हैं। विद्युत निगम में परेशानी यह है कि सभी दफ्तरों के बैंक खाते एसबीआई में ही खोलने की बाध्यता है। अब सज्जनगढ़ में बैंक शाखा ही नहीं है, इसलिए कर्मचारी कुशलगढ़ या बांसवाड़ा पर निर्भर हैं।
वसूली का दबाव पर सुरक्षा में बेपरवाह
निगम के अधिकारियों की बैठकों में अक्सर उपभोक्ताओं से बाकियात वसूली का दबाव बनाया जाता है। इसका नतीजा तो यह है कि रिकवरी के मामले में सज्जनगढ़ में दफ्तर खुलने के बाद युवा कर्मचारियों ने खासी प्रगति की है। जब इस उपखंड क्षेत्र के उपभोक्ता कुशलगढ़ कार्यालय के अधीन थे तो 60 फीसदी वसूली भी नहीं हो पा रही थी। अब यह ओवरऑल 35 फीसदी पर लाया जा चुका है, लेकिन निगम के उच्चाधिकारी यहां सुरक्षाकर्मी तक उपलब्ध नहीं करवा रहे हैं। इससे निगम का पैसा संकट में है। दूसरी ओर, स्टोर भी जगह की कमी के चलते भीलकुआं में हैं, जहां एक भी गार्ड नहीं है। इससे सामान चोरी का खतरा भी बना हुआ है।
ऊपर से इंतजाम नहीं, क्या करें…
मौजूदा हालात पर सहायक अभियंता एलसी बैरवा का कहना है कि मेरा तबादला हो गया है। कुछ कहना मुनासिब नहीं होगा। वैसे कार्यालय और स्टोर पर सुरक्षाकर्मी तैनात कराने के लिए उच्चाधिकारियों को कई बार लिख चुके हैं। प्रत्युत्तर नहीं मिला। दफ्तर में नकदी का जोखिम नहीं रख सकते। सज्जनगढ़ में एसबीआई की शाखा नहीं है। इसलिए कैश कुशलगढ़ भेजकर जमा करवाते हैं। स्टोर की भी चिंता है पर ऊपर से कुछ इंतजाम नहीं हो रहे, हम कर ही क्या सकते हैं। रिस्क लेना मजबूरी है।