
Banswara : city council fired 8 employees on labour day
यह मजदूर दिवस नगर परिषद के कुछ कार्मिकों पर कहर बरपा गया। बांसवाड़ा शहर के विकास कार्यों में पूर्णतया फेल होने वाली नगर परिषद ले मानों अपनी खीज इन कार्मिकों पर उतारी वो भी मजदूर दिवस के रोज।
जिस दिन पूरे विश्व में मजूदरों के लिए विशेष दिन के तौर पर मानाया जाता है। और तो और नगर परिषद के उच्चाधिकारी अपनी खीज को कर्मचारियों की कार्यकुशलता पर सवाल उठाकर दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।
नगर परिषद आयुक्त ने सोमवार को विश्व श्रमिक दिवस पर कार्रवाई करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वाले और सेवानिवृत्ति के बाद भी कार्य करने वाले कार्मिकों को हटा दिया। गत दिनों आयुक्त हिमांशु अग्रवाल ने रंगमंच सहित रैनबसेरों का औचक निरीक्षण किया था।
जिसमें 3 अस्थाई गार्ड अनुपस्थित पाए गए थे। जिनकों सोमवार को हटाने के आदेश जारी किए। इसी तरह नगर परिषद कार्यालय में पदस्थ दो कंप्यूटर ऑपरेटरों को कार्यकुशलता में कमी को देखते हुए हटाने के आदेश जारी किए। इसी तरह नगर परिषद से सेवानिवृत्त हुए एेसे कर्मचारी जो 65 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं उनको भी हटा दिया गया।
Published on:
01 May 2017 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
