श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को घर में गोली मारकर हत्या के विरोध में बुधवार को बांसवाड़ा में बाजार बंद रहे। श्री राजपूत करणी सेना के बंद के आह्वान का असर पूरे बांसवाड़ा शहर में देखने को मिला। दूसरी ओर, युवाओं ने वाहन रैली निकाल गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग की। हत्या के विरोध में बड़ी संख्या लोग शहर के गांधी मूर्ति चौराहे पर उपस्थित रहे। वहीं, एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में कई चौराहों और मोहल्लों में पुलिस की तैनाती की गई। संगठन की ओर से जिला कलक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया। संगठन की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग एवं श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह सलाडिय़ा को सुरक्षा देने की मांग की गई।
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कलक्ट्री
गांधी मूर्ति चौराहे से कलक्ट्री तक जुलूस निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और कलक्ट्री के बाहर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
बाजारों और सड़कों पर पसरा सन्नाटा
समाचार लिखे जाने तक बंद के आह्वान का असर देखने को मिला। जहां गली मोहल्लों की दुकानें भी बंद रहीं। सुबह तो गलियों में चलह पहल दिखी लेकिन दिन चढऩे के साथ ही दुकानें बंद होने के कारण सन्नाटा पसरा रहा।