
बांसवाड़ा में चोरी की नियत से घूमते चार जनों को दबोचा
बांसवाड़ा. शहर के पुराना बस स्टेण्ड के पास शुक्रवार की रात चोरी की नियत से घूमते हुए पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया। जो पूव में भी चोरी एवं नकबजनी की वारदातों में वांछित रह चुके हैं।
सीआई बीएल आंजना ने बताया कि सदर थाना इलाके के पनियाला निवासी सचिन पुत्र उदयलाल डामोर, कोतवाली थाना इलाके के धामनिया निवासी रमेश पुत्र प्रभु मकवाना, कालू पुत्र हिंगजी मकवाना, प्रकाश पुत्र रंगजी मकवाना को गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
शुक्रवार की रात शहर के पुराना बस स्टेण्ड पर एएसआई रामेंग को चार जने संदिग्ध रूप से घूमते हुए दिखाई पड़े। पूछताछ में आरोपी संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद सचिन ने बताया कि वह पूर्व में दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए परतापुर गए थे, लेकिन वहां चोरी करने से पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया था। वहीं कालू ने बताया कि उसने करीब एक साल पहले चिडिय़ावास में दरवाजा तोडक़र एक मोबाइल की दुकान से दो मोबाइल चोरी किए थे। रमेश ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व में गामड़ी रोड पर मोटरसाइकिल सवार को लूटा था। प्रकाश ने बताया कि उसे खांदू कॉलोनी मिल के पास एक मोटरसाइकिल चोरी की थी।
Published on:
01 Sept 2019 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
