7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Banswara Crime : बांसवाड़ा के युवक को लुटेरी दुल्हन ने दिया दगा, महाराष्ट्र में चौथी शादी की कोशिश में हुई गिरफ्तार, जानें पूरा खेल

Banswara Crime : बांसवाड़ा जिले के घाटोल क्षेत्र के युवक से शादी कर इंदौर की एक युवती जेवर और पैसे लेकर दगा दे गई। शिकायत करने पर पुलिस अधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए। युवती महाराष्ट्र में चौथी शादी की कोशिश में गिरफ्तार हुई। जानें पूरी क्राइम स्टोरी।

2 min read
Google source verification
Banswara Crime youth cheated by LUTERI DULHAN arrested in Maharashtra while trying for fourth marriage know whole story

ग्राफिक्स फोटो पत्रिका

Banswara Crime : बांसवाड़ा जिले के घाटोल क्षेत्र में एक युवक से शादी कर इंदौर की युवती दगा कर गई। नकली रिश्तेदारों के जरिए संपर्क-संवाद के बाद करीब पौने चार लाख रुपए ऐंठने की कारगुजारी के संकेत पर युवक ने पीछा किया तो पता चला कि वह उसके सरीखे छह-सात युवाओं से छल कर चुकी है। मामले को लेकर पीड़ित ने घाटोल थाने में शिकायत की। सुनवाई नहीं होने पर सोमवार को जिला मुख्यालय आकर पुलिस अधीक्षक से गुहार की। इस पर अब जांच के निर्देश दिए गए।

पहले पिता बीमार, फिर बताई मौत

परिवादी के अनुसार सलोनी ने पिता के बीमार होने की जानकारी दी और इंदौर जाने और इलाज के लिए पचास हजार रुपए मांगे। ऑनलाइन खाते में राशि डालकर वह खुद उसे इंदौर ले गया। फिर स्वयं लौट गया। पांच दिन बाद उसे सलोनी ने फोन पर पिता की मृत्यु की जानकारी देकर 20 हजार रुपए और मांगे। अचानक रिश्तेदारों से पता चला कि सलोनी दो-तीन शादियां पहले कर चुकी है। वह वापसी नहीं करेगी।

फोन भी स्वीच ऑफ कर दिया

परिवादी के अनुसार शंका बढ़ी तो सम्पर्क करने पर सलोनी ने दो दिन में लौटने की बात की। उसके बाद वह टालने लगी और फोन भी स्वीच ऑफ कर दिया। तब सरिता को कॉल किया और शादी के समय लिए पैसे लौटाने की बात की तो 35 हजार रुपए ऑनलाइन भेजने के बाद उसने हाथ खड़े कर दिए। उसके बाद वह अपने स्तर पर सलोनी के पीछे लगा। पता चला कि सलोनी पहले से विवाहित और दो बच्चों की मां है।

सिर्फ 20 दिन सलोनी पत्नी बनकर रही

पीड़ित ने इस संबंध में दिए परिवाद में बताया कि अपनी शादी के लिए योग्य युवती की तलाश के दौरान तीन माह पहले किसी परिचित के जरिए इंदौर निवासी सरिता पत्नी मुकेश जैन के संपर्क में आई। उसने अपनी कुंवारी भांजी इंदौर की सलोनी पुत्री सुरेश सोलंकी के बारे में बताया और शादी की बात चलाई। सलोनी की मां की मृत्यु होना बताया गया। बाद में उसके कथित पिता, सरिता और सलोनी घाटोल आए। यहां रिश्ता तय करने पर 11 जून,2025 को स्टाम्प पर इकरारनामे के बाद सलोनी से उसकी घाटोल में ही शादी कराई गई। तब शादी के खर्च के लिए सरिता ने तीन लाख रुपए नकद और 70 हजार रुपए ऑनलाइन लिए। फिर सलोनी बीस दिन ही पत्नी बनकर उसके साथ रही।

महाराष्ट्र जाकर पकड़वाया

इससे पूर्व सलोनी 2 शादियां कर कर चुकी थी। चौथी शादी महाराष्ट्र में होने की जानकारी पर पीड़ित ने उससे शादी करने वाले युवक से संपर्क कर हकीकत बताई। युवक ने महाराष्ट्र के बुलधाना जिले में धाड़ थाना पुलिस को रिपोर्ट दी तो सलोनी को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ित ने सलोनी और उसकी कथित मौसी द्वारा 3.85 लाख रुपए नकदी के अलावा लाखों के जेवर और अन्य सामान लेकर धोखा करने पर कार्रवाई का आग्रह किया।