20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा डिपो की चलती बस का निकला टायर, चालक की सूझबूझ से बाल-बाल बचे यात्री

www.patrika.com/banswara-news

2 min read
Google source verification
banswara

बांसवाड़ा डिपो की चलती बस का निकला टायर, चालक की सूझबूझ से बाल-बाल बचे यात्री

पालोदा/बांसवाड़ा. उदयपुर से कलिंजरा-बांसवाड़ा चलने वाली बांसवाड़ा डिपो की बस का बीच रास्ते टायर निकल गया। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन शुक्रवार दोपहर तबरीबन दो बजे मेतवाला गांव के पास हुए इस हादसे ने रोडवेज निगम के तहत संचालित अनुबंधित बसों की हालत की कलई खोल दी। जिम्मेदारों की बिना देखरेख बेधडक़ होकर चलाई जा रही इन बसों का संचालन राम भरोसे है।

टायर के गिरे बोल्ट
पालोदा-परतापुर रोड पर मेतवाला तालाब की पाल पर शुक्रवार को सवारियों से खचाखच भरी चलती रोडवेज की अनुबंधित बस के पिछले टायर के बोल्ट ढीला होकर गिर गए। जिससे बस का टायर भी निकल गया। चालक ने सूझबूझ का परिचय देकर बस में सवार कई यात्रियों की जान बचा दी।

चालक की सतर्कता ने बचाई जान
बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि अचानक तेज आवाज आने और बस के लहराने से सभी सवारियां घबरा गईं। लेकिन चालक ने सतर्कता बरतते हुए ब्रेक लगाकर बस को रोक लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। हादसे के बाद यात्रियों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया।

डिपो में 10 अनुबंधित बसें
बांसवाड़ा डिपो में कुल 86 बसें संचालित होती हैं। जिनमें 10 बसें अनुबंधित हैं। इन बसों की देखरेख के लिए कार्मिक भी नियुक्त हैं। लेकिन उचित देखरेख न होने के कारण बसों का संचालन राम भरोसे है।

निगम की जिम्मेदारी नहीं
अनुबंध के अनुसार इन बसों की देखरेख की जिम्मेदारी निगम की नहीं है। इनकी देखरेख संस्था द्वारा नियुक्त कार्मिक करते हैं।
रवि मेहरा, मुख्य प्रबंधक रोडवेज आगार बांसवाड़ा

टायर निकलने की मिली सूचना
बस का पिछले टायर के बोल्ट ढीले होकर निकल गए, जिस कारण टायर निकल गया। चालक ने गाड़ी निकालने से पहले उसे उचित तौर पर नहीं देखा होगा। बसों के संचालन व देखरेख के लिए अन्य कार्मिकों को जिम्मेदारी दी गई है
गुरलाल, मैनेजर अनुबंधित बस संचालक संस्था


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग