
Banswara : Electic Supply became hot topic in genral assembly
घाटोल पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में बुधवार को बिजली-पानी एवं कृषि विभाग के मुद्दे छाए रहे। जनप्रतिनिधियों ने समस्याएं हल नहीं होने पर अधिकारियों को जमकर खरी-खरी सुनाई। इधर बिजली संबंधी समस्या पर चर्चा के दौरान ही बिजली गुल हो गई। बैठक में मुख्य अतिथि घाटोल विधायक नवनीत लाल निनामा थे। अध्यक्षता प्रघान हरेन्द्र निनामा ने की।
विद्युत समस्या पर उपप्रधान ऋषभशाह ने जबाव मांगा कि विद्युत निगम पूरा साल मेंटीनेंश के नाम पर कटौती करता है, लेकिन हवा चलते ही बिजली गुल हो जाती है तो यह कैसा रखरखाव हो रहा है। खेतों में कहीं तार झूल रहे हैं तो कहीं खंभे झुके हैं। ठिकरीया चन्द्रावत सरपंच मोतीलाल कि निगम के कार्मिक तो दूर अधिकारी तक फोन नहीं उठाते हैं। भीषण गर्मी में लोग बेहाल हैं। पैसा दो तो काम होता है, नहीं तो भटकते फिरो। इस पर प्रधान ने निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई। विधायक ने विद्युत पोल गाड़ते समय सीमेंट की आरसीसी करने की सलाह दी ताकि पोल झुके नहीं।
अधिकारियों को आधी-अधूरी जानकारी
जलदाय विभाग के अभियंन्ता शाह साधारण सभा में आधी-अधूरी जानकारी लेकर पहुंचे। सवाल-जवाब में अधिकारी हेरोडेम से 110 गांवों में शुद्ध जल मुहैया कराने योजना में शामिल गांव व पंचायत के नाम तक नहीं बता पाए। बिछावाड़ा सरपंच कालूराम कटारा ने कहा कि हैंडपम्प ठीक करवाने के लिए पंचायत को सामग्री खरीदनी पड़ रही है।
इधर प्रघान ने मौजूद अधिकारी को बिछावाड़ा पंचायत में वर्षों में भेजी सामग्री की जांच करने एवं बंद हैडपंपों को तत्काल ठीक करने को कहा। घाटोल सरपंच गोतम लाल ने टंकी सफाई नहीं होने की बात कही।
किसानों को आलसी करने पर हंगामा
बैठक के दौरान विधायक निनामा ने सतत कृषि नेशनल मिशन फोर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के लक्ष्य व एवं जैविक खेती के बारे में जानकरी ली तो सहायक कृषि अधिकारी डुंगरीया विनोद कुमार बरोड़ ने किसानों को आलसी कह दिया। इस पर सरपंचों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सरपंच बोले काम आप नहीं करते और किसानों को आलसी बोल जा रहे।
बिछावाड़ा सरपंच कालूराम कटारा ने कहा कि जब वुबाई क समय निकलने के बाद किसानों को बीज किट बांटे जाते हैं। एेसे में उन्हें बाजार से खरीद करनी पड़ती है। भुंगड़ा सरपंच केवजी ने बरोड़ को खरी-खरी सुनाई। प्रधान ने किसानों को गन्ने की उन्नत किस्म उपलब्ध कराने को कहा।
स्कूल में शराब पीकर आना नहीं बर्दाश्त
रोहनिया मानेंग के शिक्षक भगवती कटारा के स्कूल में शराब पीकर आने की शिकायत मिलने के मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पारसमल जैन ने बताया कि शिकायत के बाद दो बार जांच की गई ऐसी कोई बात सामने नहीं आई। विधायक निनामा ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को कहा कि शराब एवं शिक्षा एक साथ नहीं हो सकती है।
ये बर्दाश्त नहीं होगा कि शिक्षक शराब पीकर स्कूल जाएं। उन्हांेने एेसे शिक्षकों को तत्काल निलंबित करने की बात कही। भाजपा नेता कालूराम पाण्डोर ने मां बाड़ी केंद्रों पर बरती जा रही अनियमितताओं की जांच की मांग उठाई। खैरवा सरपंच सुरमा पारगी ने आंगनबाड़ी पाठशालाओं का समय संचालन नहीं होने व दलिया उपलब्ध नहीं होने की शिकायत की।
बैठक में विकास अधिकारी बाबूलाल यादव, जिला परिषद सदस्य महाबीर पुरी, पाडला सरंपच गोपाल, सरपंच संघ अध्यक्ष कमल कृष्ण मईड़ा, सतीश सेलावत सरपंच मोतीराम, गौतमलाल कालूरामम, गोपाल जोशी आदि मौजूद थे।
Published on:
31 May 2017 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
