22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : कुशलगढ़ क्षेत्र में बिजली संकट पर गुस्साए किसान, छोटी सरवा जीएसएस पर किया हंगामा

बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ क्षेत्र के गांवों में जब-तब बिजली गुल होने से सिंचाई में संकट से परेशान किसानों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा और आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों ने जीएसएस पर पहुंचकर हंगामा कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
बांसवाड़ा : कुशलगढ़ क्षेत्र में बिजली संकट पर गुस्साए किसान, छोटी सरवा जीएसएस पर किया हंगामा

बांसवाड़ा : कुशलगढ़ क्षेत्र में बिजली संकट पर गुस्साए किसान, छोटी सरवा जीएसएस पर किया हंगामा

बांसवाड़ा/कुशलगढ़. बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ क्षेत्र के गांवों में जब-तब बिजली गुल होने से सिंचाई में संकट से काश्तकारों की मुसीबत बढ़ गई है। परेशान किसानों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा और आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों ने जीएसएस पर पहुंचकर हंगामा कर दिया।

छोटी सरवा, वरसाला, करणघाटी, महुड़ा, मोरझरी आदि गांवों के किसानों ने छोटी सरवा जीएसएस पर पहुंचकर करीब एक घण्टे तक जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया कि तय समय में बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है। बिजली के आने व जाने का समय निश्चित नहीं है। इससे किसानों ने अनियमित बिजली से फसल की पिलाई में दिक्कत हो रही है।

हंगामे को देखते हुए कनिष्ठ अभियंता जेपी विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और नियमित बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया। उसके बाद किसान शांत हुए। प्रदर्शनकारियों में क्षेत्र के रतना, ईश्वर, गौतम भाभोर, महेश वसुनिया, अजमल, वागु, अमरासिंह शांतिलाल, दिनेश, राकेश सहित कई किसान शामिल थे।