
स्कूल का बरामदा भरभरा कर गिरा। फोटो पत्रिका
School Verandah Collapsed : राजस्थान में एक और स्कूल में दुर्घटना की घटना सामने आई है। झालावाड़ के बाद बांसवाड़ा के आनंदपुरी के सल्लोपाट थाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलाजी मंदिर, मोनाडूंगर में रविवार रात को स्कूल भवन का आगे का बरामदा भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि रविवार की वजह से स्कूल में अवकाश था। अन्यथा हादसा गंभीर हो सकता था। स्कूल भवन का हिस्सा गिरने की सूचना पर पुलिस और अभिभावक मौके पर पहुंचे।
घटना ने एक बार फिर मानसून के मौसम में जर्जर स्कूल भवनों की खस्ताहाल स्थिति को उजागर कर दिया है। हाल ही में झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में हुए दर्दनाक हादसे के 2 दिन बाद बांसवाड़ा में इस तरह की घटना चिंता बढ़ाने वाली है। जिले में कई सरकारी स्कूलों की इमारतें वर्षों पुरानी हो चुकी हैं और लगातार उपेक्षा के कारण अब जानलेवा बनती जा रही हैं।
वहीं राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से मांग की गई है कि जिले में जितने भी सरकारी स्कूल जर्जर हो चुके हैं, उनकी पीडब्ल्यूडी से जांच कराई जाए। इसके बाद सभी स्कूलों की मरम्मत कराई जाए। यह मांग संगठन मंत्री दिलीप पाठक, मंत्री जयदीप पाटीदार के साथ ही अन्य अधिकारियों ने की है। मीडिया प्रभारी जनक भट्ट ने बताया कि अब भी समय है जब सरकार जल्द यह कार्य करे।
Updated on:
28 Jul 2025 12:43 pm
Published on:
27 Jul 2025 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
