30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Banswara News : बांसवाड़ा में स्कूल का बरामदा भरभरा कर गिरा, मौके पर पहुंचे पुलिस और अभिभावक

Banswara News : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी के सल्लोपाट क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलाजी मंदिर मोनाडूंगर स्कूल का बरामदा भरभरा कर गिर गया। स्कूल की छुट्टी होने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Banswara Monadungar Anandpuri School verandah collapsed police and parents reached spot

स्कूल का बरामदा भरभरा कर गिरा। फोटो पत्रिका

School Verandah Collapsed : राजस्थान में एक और स्कूल में दुर्घटना की घटना सामने आई है। झालावाड़ के बाद बांसवाड़ा के आनंदपुरी के सल्लोपाट थाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलाजी मंदिर, मोनाडूंगर में रविवार रात को स्कूल भवन का आगे का बरामदा भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि रविवार की वजह से स्कूल में अवकाश था। अन्यथा हादसा गंभीर हो सकता था। स्कूल भवन का हिस्सा गिरने की सूचना पर पुलिस और अभिभावक मौके पर पहुंचे।

जिले में कई सरकारी स्कूलों की इमारतें हैं वर्षों पुरानी

घटना ने एक बार फिर मानसून के मौसम में जर्जर स्कूल भवनों की खस्ताहाल स्थिति को उजागर कर दिया है। हाल ही में झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में हुए दर्दनाक हादसे के 2 दिन बाद बांसवाड़ा में इस तरह की घटना चिंता बढ़ाने वाली है। जिले में कई सरकारी स्कूलों की इमारतें वर्षों पुरानी हो चुकी हैं और लगातार उपेक्षा के कारण अब जानलेवा बनती जा रही हैं।

जर्जर सरकारी स्कूलों की मरम्मत कराए सरकार

वहीं राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से मांग की गई है कि जिले में जितने भी सरकारी स्कूल जर्जर हो चुके हैं, उनकी पीडब्ल्यूडी से जांच कराई जाए। इसके बाद सभी स्कूलों की मरम्मत कराई जाए। यह मांग संगठन मंत्री दिलीप पाठक, मंत्री जयदीप पाटीदार के साथ ही अन्य अधिकारियों ने की है। मीडिया प्रभारी जनक भट्ट ने बताया कि अब भी समय है जब सरकार जल्द यह कार्य करे।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग