
बांसवाड़ा.खेल स्टेडियम के समीप विवादित जगह पर डेमो मकान का निर्माण!
बांसवाड़ा. जिला मुख्यालय पर खेल स्टेडियम के समीप स्थित जिस भूमि को अवाप्ति से मुक्त करने के मामले की जांच कराने का नगर परिषद ने गत दिसम्बर माह में निर्णय किया है, वहीं इस भूमि पर डेमो मकान का निर्माण किया जा रहा है। इसे लेकर पार्षद महेश तेली की ओर से गुरुवार को उपखंड अधिकारी से शिकायत की गई। इस पर मामले से जुड़ी फाइल तलब की गई है।
पार्षद की ओर से उपखंड अधिकारी को अवगत कराया कि पूर्व बोर्ड की प्रशासनिक समिति की बैठक में स्टेडियम के पीछे की दस बीघा भूमि को अवाप्त मुक्त करने के निर्णय का विरोध किया था, इसके बावजूद पद पर बैठे जिम्मेदार लोगों ने भूमि को अवाप्त मुक्त कर दिया। गत दिसम्बर में नए बोर्ड की पहली बैठक में यह मामला उठा था। जिसमें कहा था कि इस भूमि को अवाप्त मुक्त करने के मामले की जांच कराई जाए। इस पर सभापति ने कहा था कि पार्षदों ने जांच को लेकर सहमति जताई तो अमल किया जाएगा। हालांकि इसे लेकर अभी जांच कमेटी का गठन नहीं हुआ है।
यह था मामला
जिला मुख्यालय पर खेल स्टेडियम के लिए करीब 30.27 बीघा भूमि अवाप्त की गई थी। इसमें 10 बीघा से कुछ अधिक भूमि शेष रहने पर राज्य सरकार ने नगर परिषद को अवाप्त करने के निर्देश दिए थे। तत्कालीन नगरपालिका बोर्ड के पास राशि नहीं होने पर इसे अवाप्त नहीं किया गया, लेकिन पिछले बोर्ड ने इसे अवाप्त मुक्त कर दिया। अवाप्त करने पर परिषद को डीएलसी दर के अनुसार करीब सवा करोड़ रुपए ही देना था। गत बोर्ड में तत्कालीन सभापति व पार्षदों के बीच हुए विवाद के दौरान इस भूमि को लेकर लाखों रुपए के लेन-देन के आरोप भी लगे थे।
Published on:
31 Jan 2020 04:02 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
