6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Banswara. मनमुटाव छोड़, चुनाव की करें तैयारी-मलवीया

Banswara. सज्जनगढ़.. मंगलेश्वर में कांगे्रस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। कांगे्रस कार्यकर्ताओं की बैठक में मध्यप्रदेश के मंत्री रहे महेश जोशी, विधायक रमीला खडिया, महेंद्रजीतङ्क्षसह मालवीया, जिलाध्यक्ष चांदमल जैन, जिला प्रमुख रेशम मालवीया आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव में कई जगह अपने ही कार्यकर्ता आमने सामने चुनाव लड़े जिसमें एक हारा और एक जीता परन्तु अब वह आपसी मनमुटाव भुलकर एकजुट होकर पार्टी का काम करे। इस मौके पर ब्लॉक सज्जनगढ में नव निर्वाचित का

less than 1 minute read
Google source verification
Banswara. मनमुटाव छोड़, चुनाव की करें तैयारी-मलवीया

Banswara. मनमुटाव छोड़, चुनाव की करें तैयारी-मलवीया

Banswara. सज्जनगढ़.. मंगलेश्वर में कांगे्रस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मध्यप्रदेश के मंत्री रहे महेश जोशी, विधायक रमीला खडिया, महेंद्रजीतङ्क्षसह मालवीया, जिलाध्यक्ष चांदमल जैन, जिला प्रमुख रेशम मालवीया आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव में कई जगह अपने ही कार्यकर्ता आमने सामने चुनाव लड़े जिसमें एक हारा और एक जीता परन्तु अब वह आपसी मनमुटाव भुलकर एकजुट होकर पार्टी का काम करे। साथ ही जनता के बीच जाकर लोगो की भावना के अनुरूप काम करे।

कांग्रेस समर्थक सरपंचों का स्वागत किया

इस मौके पर ब्लॉक सज्जनगढ में नव निर्वाचित कांग्रेस समर्थक सरपंचों का स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान मोती भुरिया, ब्लॉक अध्यक्ष रमेशचन्द्र लबाना, जिला महांमत्री मंागीलाल दॉतला, कान्तिलाल पंचाल, रामचन्द्र डिन्डोर, नटवरलाल लबाना, भरत लबाना, हसमंख सेठ, रजनीकांत खाब्या, छगनलाल गरासिया आदि ने संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और चुनावी तैयारी का आह्वान किया।संचालन नटवरलाल लबाना ने किया, आभार प्रधान मोती भुरिया ने माना।