19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीजीटीयू व इंजीनियरिंग कॉलेज में पहली बार हुए चुनाव में एबीवीपी का परचम

बांसवाड़ा. जिले में छात्रसंघ चुनाव के अन्तर्गत शनिवार को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए। इसमें गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय और संघटक इंजीनियरिंग महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सफलता का परचम लहराया है। एनएसयूआई-एसटीएससी छात्रसंघ ने हरिदेव जोशी कन्या व गांगड़तलाई कॉलेजों में सफलता प्राप्त की है। वहीं भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा जिले के सबसे बड़े श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय सहित कुशलगढ़, सज्जनगढ़, छोटी सरवन व गनोड़ा में जीत दर्ज कर किंग साबित हुआ है।

2 min read
Google source verification
जीजीटीयू व इंजीनियरिंग कॉलेज में पहली बार हुए चुनाव में एबीवीपी का परचम

जीजीटीयू व इंजीनियरिंग कॉलेज में पहली बार हुए चुनाव में एबीवीपी का परचम

जीजीटीयू सहित जिले के सभी आठों राजकीय महाविद्यालयों में सुबह निर्धारित दस बजे मतगणना आरंभ हुई। पर्याप्त पुलिस प्रबंध के बीच मतगणना शुरू होने के साथ ही छात्र संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता मतगणना स्थल के बाहर एकत्र होना शुरू हो गए थे। परिणाम की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं ने अपने संगठन के प्रत्याशियों को कांधे पर उठा लिया और जमकर नारेबाजी की। एसजीजी के बाहर एएसपी कानसिंह भाटी, एसडीओ पीसी रेगर, डिप्टी गोपाल सहित सीआई व जाब्ता तैनात रहा। यहां दोपहर बाद परिणाम की घोषणा के बाद मैदान में एकत्र मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। विजेता प्रत्याशियों के साथ समर्थकों ने रैली के रूप में बांसिया भील के प्रतिमा स्थल पहुंचकर जीत की खुशियां मनाई। इधर, उप जिला प्रमुख डा. विकास बामनिया ने कहा कि युवाओं का राजनीति में रुझान बढ़ा है। जहां गठबंधन को जीत नहीं मिली, वहां कमियों को दूर करेंगे और अगला चुनाव मजबूती से लड़ेंगे।

सुनील व अंबरराज बने पहले अध्यक्ष

जिले में सबसे पहले जीजीटीयू छात्रसंघ का परिणाम घोषित हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोविन्द सिंह देवड़ा ने बताया कि केन्द्रीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले में एबीवीपी के सुनील सुरावत अध्यक्ष बने। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. मनोज पंड्या ने परिणामों की घोषणा की एवं निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉ. नरेंद्र पानेरी एवं वेद विद्यापीठ के निदेशक डॉ. महेंद्र प्रसाद सह पर्यवेक्षक रहे।

बंधा संस्कृतियों का सेतु

छात्र संघ चुनाव में दो राज्यों की संस्कृतियों का सेतु भी बंधता नजर आया। राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में एबीवीपी के अंबरराज जीते। वह मूल रूप से बिहार के सासाराम जिले से हैं। यहां अध्यक्ष पद के लिए ही चुनाव हुआ था, जिसमें उन्होंने एकतरफा जीत दर्ज की।

एसजीजी में पहली बार कब्जा

भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने श्री गोविंद गुरु महाविद्यालय में पहली बार कब्जा जमाया। यहां सभी चारों पदों पर मोर्चा ने एकतरफा जीत दर्ज की। देवेन्द्र मकवाना अध्यक्ष बने। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. भूपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मतगणना को लेकर पूरे परिसर में पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। परिणाम की घोषणा के बाद प्राचार्य डॉ. सीमा भूपेन्द्र ने विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई।

यहां लगातार दसवीं जीत

हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई-एसटीएससी गठबंधन ने लगातार दसवीं जीत दर्ज की। प्रसन्नलता गरासिया अध्यक्ष निर्वाचित हुई। पैनल पर भी गठबंधन प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया। प्राचार्य डॉ. सरला पंड्या ने बताया कि विजेताओं को पद की शपथ दिलाई गई। 38 कक्षा प्रतिनिधियों में पांच निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुई। शेष 33 स्थान नामांकन के अभाव में रिक्त हैं।

पूरे पैनल पर कब्जा

राजकीय महाविद्यालय छोटी सरवन में बीपीवीएम ने पूरे पैनल पर कब्जा किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. लोकेन्द्र कुमार ने बताया कि यहां अध्यक्ष पद थावरचंद कटारा, उपाध्यक्ष प्रियंका, महासचिव कालूराम व संयुक्त सचिव राधा चुनी गई। चुनाव के बाद चारों को पद की शपथ दिलाई गई।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग