20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानगढ़ धाम : कांग्रेस व भाजपा के अर्जुन के चले तीर

बांसवाड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक नवम्बर को शहीदी धाम मानगढ़ पर जनसभा प्रस्तावित है। मोदी के आगमन को लेकर राजनीतिक हलचल भी बढ़ गई है। शुक्रवार को सर्किट हाउस में जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया और केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पत्रकार वार्ता की। इसमें जहां बामनिया ने मोदी की यात्रा को गुजरात चुनाव से जोड़ा, वहीं मेघवाल ने इसे सियासत से परे श्रद्धा व विरासत के संरक्षण का विषय बताया।

2 min read
Google source verification
Mangarh

मानगढ़ धाम : कांग्रेस व भाजपा के अर्जुन के चले तीर

गुजरात में चुनाव होने से राजनीतिक दौरा- बामनिया

राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मानगढ़ की यात्रा की मंशा के पीछे तो प्रधानमंत्री जानें कि यह राष्ट्रीय दौरा है या राजनीतिक दौरा है। आगामी माहों में गुजरात में चुनाव है तो इसे राजनीतिक दौरा ही कहा जा सकता है। मानगढ़ के विकास और राष्ट्रीय स्मारक की मांग संबंधी सवाल पर बामनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गत नौ अगस्त को मानगढ़ धाम पर आए थे। वे तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। मानगढ़ धाम पर समय-समय पर आए हैं। सबसे पहले कोई मुख्यमंत्री मानगढ़ आए, वह गहलोत हैं। वे अपने पूर्व के कार्यकाल में मानगढ़ आए थे। उनके मार्गदर्शन में धाम पर तत्कालीन जनजाति विकास मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालवीया ने शहीद स्तंभ, वन विकास सहित विभिन्न कार्य टीएडी मद से कराया। वन विभाग की चार हैक्टेयर भूमि धाम को विकास करने के लिए दी है। अब प्रधानमंत्री शहीदों की धरती पर आ रहे हैं तो मेरी मांग है कि मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए

पूरी तरह सहयोग को तैयार

बामनिया ने कहा कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से सहयोग को तैयार है। किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं होगी। राज्य सरकार अपने दायित्व का निर्वहन करेगी। भूमि की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यकताओं को लेकर कोई पत्रावली केंद्र सरकार को भेजनी हो या कोई और मांग हो, राज्य सरकार राष्ट्रीय स्मारक बनाने के लिए सहयोग को तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री को निमंत्रण की जानकारी केंद्रीय मंत्री दे रहे हैं। उनके पास कोई निमंत्रण नहीं है। उन्होंने यह जरूर कहा कि मानगढ़ के विकास का जो फंड है, वह जनजाति विकास विभाग से आया है।

...............................................................

श्रद्धा-आस्था का विषय, चुनाव से लेना-देना नहीं- मेघवाल

इधर, केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सियासत का नहीं, श्रद्धा, आस्था और विरासत के संरक्षण का विषय है। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मंत्रालय के वंदना कार्यक्रम में मोदी मानगढ़ पर आएंगे। इसमें राजस्थान के बांसवाड़ा व डूंगरपुर, मध्यप्रदेश के झाबुआ और अलीराजपुर और गुजरात के दाहोद व महीसागर जिलों से लोग आएंगे। तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रण दिया है। इसका गुजरात के चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। मानगढ़ के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सबसे पहला कार्यक्रम एबीवीपी ने यहां पर किया था। उसके बाद राज्य सरकारों ने विकास के काम किए।

डीपीआर से विकास की राह प्रशस्त

मेघवाल ने कहा कि मोदी यहां धूणी दर्शन, स्मृति वन में पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद क्षेत्र का अवलोकन करेंगे। उनका एक घंटे का कार्यक्रम मिला है। मोदी के आने के बाद डीपीआर बनने की प्रक्रिया शुरू होगी। पर्यटन, सांस्कृतिक धरोहर, रोप-वे, कॉरिडोर आदि के माध्यम से विकास के क्या-क्या काम हो सकते हैं, इस पर विचार किया जाएगा। देश-दुनिया तक मानगढ़ का नाम पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्मारक की मांग की जा रही है। प्रधानमंत्री के संबोधन में ही इसका पता चलेगा।

आंदोलन का जनक बांसवाड़ा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गोविंद गुरु के नेतृत्व में आजादी के आंदोलन के समय बेगारी, लगान देने आदि का विरोध किया गया। यह एक प्रकार से सविनय अवज्ञा आंदोलन था, जिसका जनक बांसवाड़ा है। आजादी के आंदोलन को अंग्रेजों ने विद्रोह बताया। पहाड़ी को घेर कर गोलियां बरसाई। 1500 से अधिक लोग शहीद हुए। अमृत महोत्सव के अमृत कालखंड के पहले वर्ष में आजादी के आंदोलन के अनाम शहीदों को सामने लाने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष गोविंदसिंह राव व पूर्व अध्यक्ष ओम पालीवाल ने भी संबोधित किया।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग