बांसवाड़ा. राजस्थान पेंशनर समाज के आह्वान पर बांसवाड़ा शाखा से जुड़े पेंशनर अपनी चार सूत्री मांगां को लेकर मुखर हुए हैं। सोमवार को पेंशनरों ने कलक्ट्री में प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
जिलाध्यक्ष फजले हुसैन टी. जेताजी ने बताया कि प्रदेश में पांच लाख पेंशनर और फैमिली पेंशनर के संगठन राजस्थान पेंशनर समाज विगत छह माह से अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर प्रयासरत है। पेंशनरों ने राज्य के बजट से भी निराशा जाहिर की है। प्रदेश आह्वान पर सोमवार को पेंशनरों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इसमें पेंशनर समाज से जुड़ी मांगों पर वित्त विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया। इसके साथ ही 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर देय 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन को विभाजित कर अन्य राज्यों की तर्ज पर 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर क्रमश: 5, 10 व 15 प्रतिशत की अतिरिक्त पेंशन देने, आरजीएसचएस के क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों, बिना आदेश जारी किए पेंशनरों की दवा की आपूर्ति में होने वाले व्यवधान को रोकने तथा एक जनवरी से 31 दिसंबर 2016 तक सेवानिवृत्त हुए राज्य कर्मचारियों को सातवें वेतनमान अन्तर्गत ग्रेच्युटी, कॉम्यूटेशन व बकाया उपार्जित अवकाश का नकद भुगतान दिए जाने की मांग की गई। इस दौरान जगदीशचंद्र भावसार, सज्जनसिंह राठौड़, कमलेशचंद्र शर्मा, योगेशचंद्र तलवाडि़या, रजनीकांत चौबीसा, मदनमोहन मेहता, नरहरिकांत भट्ट, मांगीलाल पुरोहित, जगन्नाथ तेली, अरविंद चौबीसा, सब्बलसिंह सजवाण, राजेंद्र अधिकारी सहित बड़ी संख्या में जिले के पेंशनर मौजूद रहे।