बांसवाड़ा. राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में विधायक कैलाश मीणा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के साथ पुलिस की ओर से अपराधियों की तरह दुर्व्यवहार कर गिरफ्तार करने पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कड़े शब्दों में निंदा कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन जलाया।
इसमें नगर मण्डल अध्यक्ष सुनील आचार्य सहित महामंत्री रमेश चौहान, रौनक पटेल, भरत दवे, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपेश कलाल, प्रभोजीत सिंह, अशोक कोठारी, हितेश कोठारी, दीपक जोशी, रजब अली राजू, मुफ़्जल पठान, फकरुद्दीन लोखनवाला, बुरहान वागनारा, मुस्तफा गबुजी, हिमांशु मेहता, मानसिंह, राजेश टेलर, मनीष राठौड़, देवेश गहलोत आदि मौजूद थे।