बांसवाड़ा. जिले में शिक्षा में कार्यरत नॉन टीएसपी क्षेत्र के मूल निवासी शिक्षकों ने रविवार को जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालवीया और जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया से मुलाकात की। उन्होंने गृह जिलों में समायोजन की गुहार लगाई।
नॉन टीएसपी शिक्षकों ने गांधीमूर्ति पर राज्यमंत्री बामनिया से कहा कि दो दशक से अधिक समय से यहां कार्यरत हैं। गृह जिलों में समायोजन से यहां खाली होने वाले पदों पर स्थानीय अभ्यर्थियों को नियुक्ति की अवसर मिलेगा। इस पर राज्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार गंभीर है। उन्होंने नॉन टीएसपी शिक्षक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल को जयपुर आने और मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखने का अवसर देने को आश्वस्त किया।