
जीजीटीयू में पांच करोड़ से बनेगी डिजिटल और ई-लाइब्रेरी
बांसवाड़ा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को प्रदेश के राज्य वित्त पोषित और निजी विश्वविद्यालयों में जुलाई से आरंभ हो रहे शैक्षिक सत्र 2023 -24 में पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा। नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम के संचालन के आदेश जारी होने के बाद गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में भी स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर पूर्वार्ध में नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को नए फ्रेम वर्क में अध्ययन करना होगा। वहीं जीजीटीयू में पांच करोड़ से डिजिटल और ई-लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी।कुलसचिव सोहनसिंह काठात ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश की पालना में जीजीटीयू के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक हुई, जिसमें समान पाठ्यक्रम का अनुमोदन किया गया। अब नियमित और स्वयंपाठी विद्यार्थी को स्नातक के लिए छह सेमेस्टर और स्नातकोत्तर के लिए चार सेमेस्टर में पढ़ाई करनी होगी। सीबीसीएस के अंतर्गत विद्यार्थी को यह छूट रहेगी कि योग्यता, क्षमता और प्राथमिकता से कोर्स और क्रेडिट का चयन कर सकेगा। कला, विज्ञान और वाणिज्य की बंदिशें नहीं रहेंगी। विद्यार्थी ऐच्छिक विषय किसी भी संकाय से चुन सकेगा। विश्वविद्यालय द्वारा जुलाई प्रथम सप्ताह में प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा समय सारिणी जो 13 दिसम्बर से प्रदेश में एक साथ होगी, उसके अनुसार विषय चुनने होंगे। एक ही समय में होने वाली परीक्षा वाले विषय नहीं चुन सकेंगे।
समान पाठ्यक्रम का अनुमोदन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति की नोडल अधिकारी प्रो. अलका रस्तोगी ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं और विषयों के फ्रेमवर्क और पाठ्यक्रम को अनुमोदित किया गया है। यह अनुमोदित पाठ्यक्रम जून के आखिरी सप्ताह तक विवि के पोर्टल पर अपलोड हो जाएंगे। नई शिक्षा नीति नए सत्र से शुरू हो रहे स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर पूर्वार्ध पर ही लागू होगी। जो विद्यार्थी पुराने पैटर्न पर पढ़ रहे हैं, वे पुरानी पद्धति से ही परीक्षा देंगे। उनके पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं किया गया है।
यह भी निर्णय
बोम की बैठक में पांच करोड़ की लागत से डिजिटल और ई लाइब्रेरी बनाने, दो करोड़ से जनजातीय संग्रहालय शुरू करने, कैम्पस में एक हज़ार की बैठक क्षमता का कांफ्रेंस हॉल, छात्रसंघ कार्यालय और अधिष्ठाता कार्यालय निर्माण का भी निर्णय किया गया। बैठक में कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी, इसरो में वैज्ञानिक रहे प्रो. सुधीर मिश्र, उच्च शिक्षा परिषद् सचिव प्रो. संजय लोढ़ा, संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा प्रो. फिरोज अख्तर, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. डीआर सापेला, प्रो.कल्याणमल सिंगाड़ा, निलेश संघवी, डॉ. विशेष पंड्या उपस्थित रहे।
Published on:
20 May 2023 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
