बांसवाड़ा. बांसवाड़ा में 9 खेलों में प्रशिक्षण लेकर नवोदित खिलाड़ी भविष्य में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश-प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे। 63वां केन्द्रीय आवासीय खेल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन गुरुवार को जिला खेल स्टेडियम में जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला, एनपीसीआईएल के मुख्य अभियन्ता एसके वर्मा व मुख्य जिला शिक्षाधिकारी शंभुलाल नायक रहे।
इस अवसर पर राज्यमंत्री बामनिया ने संभागियों से कहा कि वे आवासीय शिविर में रहकर अपनी प्रतिभा को और अधिक निखारें। यह अधिक सीखने और ध्यान केन्द्रित करना का मौका है, जिसका लाभ लेकर आगे बढते हुए प्रतिभा को निखारते हुए सफलता का परचम लहराएं। शिविर में अतिथियों का स्वागत पौधे का गमला देकर किया गया। शिविर निदेशक नरेन्द्र मुरीया ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उद्घाटन की घोषणा मुख्य अतिथि बामनिया ने की। खिलाडियों को बामनिया व प्रद्युम्न जैन की ओर से किट दी गई। शिविर में 9 खेलों में 151 बालक एवं 112 बालिकाएं भाग ले रहे हैं। खेल अधिकारी धनेश्वर मईडा ने आभार व्यक्त किया।