19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

NPCIL: बांसवाड़ा में विस्थापितों ने किया आवासीय कॉलोनी परिसर में प्रदर्शन

बांसवाड़ा. न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड परियोजना के तहत विस्थापितों ने हरियापाड़ा कटुंबी में आवासीय कॉलोनी के परिसर में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया।

Google source verification

NPCIL बांसवाड़ा. न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड परियोजना के तहत विस्थापितों ने हरियापाड़ा कटुंबी में आवासीय कॉलोनी के परिसर में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया।

परियोजना के तहत बनाई कॉलोनी में सुविधाएं नहीं होने का विस्थापितों ने विरोध किया। उनका कहना रहा कि आवासीय कॉलोनी की सुरक्षा दीवार, विद्यालय, हॉस्पिटल, डिजिटल लाइब्रेरी और योग्य युवा को नौकरी की मांग पूरी नहीं की गई है। सुनसान जगह पर परिवार सहित रहना सुरक्षा की दृष्टि से मुनासिब नहीं है। जब तक सुविधाएं नहीं मिलती, तब तक कॉलोनी की चाबी स्वीकार नहीं करेंगे।

इस दौरान विस्थापितों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और अंग्रेजों से संघर्ष के दौरान गोविंद गुरु के लोकप्रिय गीत को भी गाकर नाराजगी जताई। प्रदर्शन करने वालों में विपेश मईडा, हुकमचंद मईडा, मुकेश मईडा, रमेश मईडा, गोविंद मईडा, बहादुरसिंह मईडा, भविष्य मईडा, शांतिलाल मईडा, अनिल मईडा, भरत मईडा सहित बारी, कटुम्बी, आडिभीत, नापला, सजवानिया एवं खांडियादेव क़े विस्थापित लोग उपस्थित रहे।