बांसवाड़ा. जिले में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी पर बड़ी शान से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में युवा, बच्चे व बुजुर्ग शामिल हुए। अकीदतमंद रसूल-ए-खुदा की शान अल्लाह-अल्लाह, रसूल की आमद मरहबा, मेरे नबी की आमद मरहबा आदि के उद्घोष लगाते हुए साथ रहे।
ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समुदायजनों के घर-घर में फातिहा ख्वानी हुई। जुम्मा की नमाज के बाद अंजुमन इस्लामिया से अंजुमन सदर शोयब खान पठान व कार्यकारिणी के सदस्यों, मौलानाओं आदि के सानिध्य में जुलूस आरंभ हुआ। इससे पहले राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया, सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह, नारायण सिंह, मांगीलाल, बोहरा समुदाय के नुरुद्दीन तलवाड़ा, इकबाल लोखंडवाला, हुजेफा, अब्बास भाई, पूर्व उपसभापति अमजद हुसैन, हाजी जफर भाई, हाजी जाहिद अहमद सिंधी, पार्षद महबूब खान आदि का सदर शोएब खान ने पगड़ी पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। जुलूस में सभी नात पाक और आका की शान लब्बैक या रसुलल्लाह के नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस चंद्रपोल गेट, पुराना बस स्टैंड, कस्टम चौराहा, बाजा खाना, पृथ्वीगंज, गोरख इमली, कालिका माता, मकरानीवाडा, कंधारवाड़ी होते हुए पुन: अंजुमन इस्लामिया पहुंचकर समाप्त हुआ।
वाहनों पर सजाई झांकियां
जुलूस में धार्मिक गीतों की स्वर लहरियां गुंजायमान रहीं। आगे सजेधजे अश्वों पर नौनिहाल बिठाए गए। कई नन्हें बच्चे विभिन्न वेशभूषा धारण किए हुए थे। युवा मजहबी झंडों को लहराते हुए चल रहे थे। विभिन्न वाहनों पर तिरंगे झंडे के साथ ही अन्य झांकियां सजाई गई। जुलूस का जगह-जगह पर स्वागत किया गया। शरबत आदि का वितरण किया। जुलूस में विभिन्न मस्जिदों के इमाम, हाजी, अंजुमन इस्लामिया पदाधिकारी नायब सदर पठान मकबूल खान, जनरल सैकेट्री इशरतउल्लाह खान, मालियात सैकेट्री यूनुस मंसूरी, तालीम सैकेट्री सादिक खान अफगानी समेत विभिन्न पंचों के सदर और पदाधिकारी इकबाल पटेल, तस्लीम एडवोकेट, इब्राहिम पठान, इरशाद अहमद मकरानी ,पठान नुरजमा खान, देहात पंच के सदर और पदाधिकारी व समाजजनों ने भाग लिया।
मरीज व परिजनों की सेवा
ज़िला मुस्लिम छात्र अल्प संख्यक प्रकोष्ठ व इंडियन मुस्लिम ब्लड डोनर की ओर से वागड़ सेवा संस्थान भोजनशाला में चिकित्सालय में भर्ती रोगियों व परिजनों के लिए भोजन सेवा की गई। संयोजक इमरान खान पठान ने कहा कि पैगम्बर के संदेश गरीब, मजलूम, लाचार व बीमार की मदद करने का अनुसरण किया गया। इस अवसर पर रफ़ीक जमान खान, साबिर अंसारी, वसीम जमील, शरीफ खान, मोहम्मद वासिम खान, कलीमुद्दीन खोखर, जहीर अहमद सिंधी, इरफान शेख, कादिर खान, मुजम्मिल अहमद, परवेज आलम, नदीम आबिद खान, शाहरुख खान, इरफान खान, अब्दुल समद, नसरुल्लाह खान, हबीबुल्ला खान, अफजल सय्यद, सोहराब मंसूरी, नासीर मंसूरी, अजीम शेख, निखिल जैन आदि मौजूद रहे। इधर, इंदिरा कॉलोनी में युवा हसनैन कमेटी ने न्याज रखी। रात में इंदिरा कॉलोनी चौक में सजावट की गई। इस दौरान तबरेज अहमद सिंधी, जिब्रान खान, बुरहानुद्दीन काकू, तबरेज पर्सी, आसिम खान, इरफान खान, नायाब खान, कायम खान, फैजल सिंधी आदि का सहयोग रहा।