
मुस्लिम कॉलोनी में युवा ट्रेवल कारोबारी को गोली मारी
बांसवाड़ा. शहर के मुस्लिम कॉलोनी क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार ने गुरुवार शाम को नमाज पढकऱ घर लौट रहे एक युवा ट्रेवल कारोबारी को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया। गोली जांघ में लगी। घायल युवक को एमजी अस्पताल ले जाया गया। यहां एमआरआई सुविधा नहीं होने पर डॉक्टरों ने रैफर करने की पेशकश की, बाद में निजी अस्पताल में जांच मुमकिन हुई तो यहीं उपचार शुरू कर युवक को भर्ती किया गया। इस बीच, जिलेभर में नाकाबंदी करवाकर पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी।
इससे पहले गोलीकांड के बाद युवक को एमजी अस्पताल लाने पर यहां भीड़ लग गई। इत्तला पर कोतवाली की टीम पहुंची। फिर एसपी राजेशकुमार मीना और अन्य अधिकारी भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मामले में कोतवाली थानाधिकारी रतनसिंह ने बताया कि वारदात शाम करीब पौने छह बजे नए बस स्टैंड के सामने सुपर मैक्स मार्केट के पास हुई। भारत ट्रावेल्स का कारोबारी इरशाद हुसैन उर्फ विक्की पुत्र रशीद हुसैन मस्जिद में नमाज के बाद जीपीओ सर्किल के सामने कब्रिस्तान गया। वहां फातिहा पढऩे के बाद वह बुलेट मोटरसाइकिल से घर वापसी कर रहा था। 33 वर्षीय इरशाद को को इसी बीच सुपर मार्केट के पास बीच से बाइक पर दो जने आए। उनमें एक ने गोली चला दी। फिर बाइक चालक दनदनाते हुए साथी सहित निकल भागा। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तत्काल इरशाद को एमजी अस्पताल लाया गया। यहां सर्जन डॉ. विकेश राणा ने उपचार शुरू किया। हमलावरों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी करवाई है। पुलिस ने इरशाद के बयान के आधार पर केस दर्ज किया है। उसने किसी पर शंका जाहिर नहीं की है। आरोपियों और वारदात के कारणों को लेकर पुलिस की जांच जारी है।
Published on:
13 Oct 2022 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
