script

बांसवाड़ा : जोधपुर के थ्रेसर चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

locationबांसवाड़ाPublished: Oct 21, 2020 04:07:13 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Loot In Banswara : सदर थाना क्षेत्र का मामला, दाहोद मार्ग पर मकोडिय़ा पुल के पास हुई थी वारदात

बांसवाड़ा : जोधपुर के थ्रेसर चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा : जोधपुर के थ्रेसर चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा/चिडिय़ावासा. जिले में सोयाबीन की फसल निकालने के लिए जोधपुर के ट्रैक्टर थ्रेसर चालक को धोखे से बुलाकर बंधक बना लेने और नकदी और लूट की वारदात का सदर थाना पुलिस ने 24 घंटे में पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी सहित कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक केएस सागर ने बताया कि रविवार रात दाहोद मार्ग पर मकोडिया पुल के समीप जोधपुर निवासी खुमाराम पुत्र लीलाराम लक्ष्मीपुरा से सोयाबीन निकालकर लौट रहा था। रास्ते में दो युवकों ने भी उनके खेतों में सोयाबीन निकालने की बात कर नंबर लिए और शाम 7 बजे लौटते समय उसे एक खेत में बुलाया। खुमाराम मुख्य मार्ग से भीतर ट्रैक्टर और प्रेषण लेकर जैसे ही अंदर गया, सामने आए दो युवकों ने पैदल का रास्ता देखने को कहा। इस पर वह ट्रैक्टर छोड़कर आगे गया। तभी तीन-चार युवक और आ गए और खुमाराम से मारपीट कर उसे बांध दिया। उसकी जेब से 40 हजार रुपए व मोबाइल लूट लिया। आरोपी के साथी ट्रैक्टर लेकर चले गए। बाद में मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर खड़ा होने की बात कह कर खुमाराम को छोड़ दिया। इस घटनाक्रम को लेकर खुमाराम ने सदर थाने में सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में एसपी के निर्देश पर थानाधिकारी आरपीएस जेठूसिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया।
काम आए मुखबिर व ग्रामीण
टीम ने आसपास के क्षेत्रों में मुखबिर व ग्रामीणों से जानकारी ली तो सामने आया कि गारिया निवासी शांतिलाल पुत्र मणिलाल पारगी, उसका साथ मुकेश पुत्र रूपजी खराड़ी व उनके साथ रात में घर से मोटर साइकिल लेकर निकलते हैं और लूट-चोरी आदि वारदातों को अंजाम देते हैं। इस पर सीआई रोहित कुमार, आईओ एसआई जसवंतसिंह व टीम ने शांतिलाल, मुकेश और उनके साथी कल्पेश उर्फ कालू पुत्र मंगला मसार निवासी भवानपुरा को मंगलवार को तलाशा और थाने लाकर पूछताछ की। इसमें शांतिलाल ने साथियों के साथ उक्त लूट की वारदात कबूली। इस पर तीनों को बापर्दा गिरफ्तार किया। अनुसंधान टीम में हेड कांस्टेबल, मणीलाल, कांस्टेबल दिनेश, शंकरलाल, योगेन्द्रसिंह व महेन्द्रसिंह चालक भी सम्मिलित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो