24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : सोहराब हत्याकांड के मास्टरमाइंड की गिरेबां तक पहुंचे पुलिस के हाथ

बांसवाड़ा पुलिस को चंद दिनों में मिली बड़ी सफलता

3 min read
Google source verification
Banswara, Police, hand, over, Sohrab, massacre, mastermind

बांसवाड़ा. सोहराब हत्याकांड के करीब 27 दिन बाद मास्टरमाइंड कुख्यात अपराधी सिराज खान एवं उसके भाई इम्तियाज खान की गिरेबां तक बांसवाड़ा पुलिस के हाथ पहुंच गए हैं। हालांकि पुलिस ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है।

पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें नेपाल, महाराष्ट्र के नासिक, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गुजरात के अहमदाबाद सहित अन्य राज्यों में भेजी गई थीं। इसके चलते पुलिस को आरोपितों के बारे में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग गए। इससे वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा।

लाला हत्याकांड के बाद किया था सरेंडर

अबूलाला हत्याकांड के बाद आरोपित ने यहां बांसवाड़ा होली चौक स्थित अपने घर में ही सरेंडर किया था। लेकिन इस बार पुलिस ने इस आरोपित को उसके ठिकाने से ही दबोच लिया है। सूत्रों के अनुसार आरोपित सिराज एवं उसके भाई इम्तियाज सहित शूटरों ने नेपाल में ही अपना ठिकाना बना रखा था और वहीं से आए दिन सोशल साइट्स फेसबुक पर आपत्ति जनक टिप्पणियां करने के साथ वाट्सएप पर गाली गलौच एवं धमकी भरे ऑडियो जारी कर लोगों में भय बनाने का प्रयास हो रहा था।

फिरोज पर फायरिंग के बाद फिर आए दो ऑडियो

पुलिस के हाथ सिराज एवं उसके भाई इम्तियाज की गिरेबां तक पहुंचे उससे ठीक पहले सिराज की आवाज वाले दो ऑडियो शहरभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। सिराज ने फिरोज पर हुई फायरिंग की वारदात को लेकर गाली गलौच करते हुए आरोपितों को भी देख लेने के धमकी भरे ऑडियो जारी किए।

गत दिनों हुई पुलिस की टीमें रवाना

पुलिस सूत्रों के अनुसार इन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी कालूराम के निर्देशन में एक सीआई स्तर के अधिकारी के साथ एक एसआई तथा दो हैड-तीन कांस्टेबलों की टीम व अन्य टीमें लंबे समय से लगी हुई थी, जिनको यहां सफलता हाथ लगी। जानकारों के अनुसार सिराज एवं उसके भाई इम्तियाज को नेपाल में बाइक पर जाते हुए भी दबोच लेने की अपुष्ट सूचना मिली है।

यह भी चर्चा का विषय

सूत्रों के अनुसार आरोपित सिराज व उसका भाई इम्तियाज दोनों शूटर के साथ नेपाल के मियापाटन में रह रहे थे। वहां से कपड़े का व्यापार कर रखा था। पुलिस के नेपाल पहुंचने की जानकारियों पर संभवत आरोपित अपने साथियों के साथ नेपाल बोर्डर पर ही पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जानकारी तो यह भी सामने आई है कि पुलिस सभी आरोपितों को अपने साथ ही लेकर निकल चुकी है। सूत्रों के अनुसार अपुष्ठ जानकारी यह भी है कि जब आरोपित सिराज अपने साथियों के साथ पुलिस तक पहुंचा तो उसके परिवार ने भी साथ आने की जिद की, लेकिन पुलिस संभवत आरोपितों को ही अपने साथ लेकर आ रही है।

इनको किया अब तक गिरफ्तार

पुलिस ने वारदात के मास्टरमाइंड सिराज के पिता होली चौक पृथ्वीगंज हाल भीमपुरा निवासी रियाज (60) पुत्र मीर मोहम्मद तथा ठीकरीया त्रिपुरा कॉलोनी में किराए के मकान में निवासरत सुनील उर्फ सोनू नाई तथा शूटर शूटर झालावाड़ के मूर्ति चौराहा निवासी आकीब उर्फ लाला (20) पुत्र अब्दुल वहाब, नन्ना मोहल्ला करोली मस्जिद अमन सन्जरी पुत्र अब्दुल रईस तथा सुभाष कॉलोनी निवासी बस स्टेण्ड निवासी आशिफ पुत्र सलामततुल्ला खांन पठान को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया। जबकि वारदात का मास्टरमाइंड सिराज खान एवं उसका भाई इम्तियाज तथा कासिब व उसका सहयोगी फरार थे।

ये था मामला

सात अक्टूबर की शाम करीब छह बजे अंजुमन इस्लामिया के सदर सोहराब खां पांच-छह अन्य लोगों के साथ रऊफ लाला की गुमटी पर बैठे थे। इसी दरम्यान तीन अज्ञात आरोपितों ने सिगरेट खरीदने की आड़ में सोहराब पर दनादन गोलियां बरसा दी। लहूलुहान सोहराब को महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया। गंभीर स्थिति पर उदयपुर रैफर किया गया, जिसकी रात को ही उदयपुर में एक निजी चिकित्सालय में मौत हो गई थी।