बांसवाड़ा. जिले में बारिश का दौर बना हुआ है। शुक्रवार शाम से आरंभ तेज बारिश का दौर शनिवार को भी बना हुआ है। भारी मात्रा में पानी की आवक के बाद बांध के दस गेट खोल दिए गए हैं।
बांसवाड़ा में शुक्रवार शाम से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर शनिवार दोपहर तक बना हुआ है।शहर में कागदी पिकअप वीयर के सभी 5 गेट खोल दिए हैं। माही बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में पानी की भारी आवक के बाद शनिवार को सुबह साढ़े 11 बजे बांध के दस गेट खोल दिए गए। बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है। बांध में मध्य प्रदेश के जलग्रहण क्षेत्र से पानी की भारी मात्रा में आवक हुई है। सुबह 11 बजे तक 2 लाख क्यूसेक प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी की आवक हो रही है। दस गेट खोलकर 50 हजार क्यूसेस से अधिक मात्रा में पानी की निकासी की जा रही है। इससे पहले संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन और सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी ने पूजा-अर्चना की। माही बांध खंड के अधिशासी अभियंता प्रकाशचंद्र रेगर ने बताया कि बांध की डाउन स्ट्रीम में आने वाले क्षेत्रों में मुनादी करा दी गई।