
बांसवाड़ा: वापी में बांसवाड़ा की दो महिलाओं की रेल हादसे में मौत
आबापुरा. अबापुरा क्षेत्र के बरवाला भेरूजी निवासी दो महिलाओं की वापी में रेल हादसे में मौत हो गई। सूरत में मजदूरी करने वाली ये दोनों महिलाएं लॉक डाउन के चलते गांव के अन्य लोगों के साथ बांसवाड़ा आ रही थीं। तभी वापी के पास हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार हादसे में बरवाला राजिया पंचायत के बरवाला भेरूजी निवासी इंद्रा पत्नी प्रकाश निनामा (45) और नल्दा पंचायत के बोरपाड़ा निवासी झुमली पत्नी छगन मईड़ा (50) की मौत हो गई।
शव के लिए परिजन परेशान
हादसे के बाद साथ आ रहे सभी लोग भयभीत होकर मौके से भाग खड़े हुए। उनमें से किसी ने नाल्दा सरपंच को इस बारे में जानकारी दी। जिसके बाद सरंपच पिता जसवंत वाघेला, रावजी डोडियार और मृतक महिला के परिजन रमण शव लाने की अनुमति के लिए जिला कलक्ट्री पहुंचे।
देरशाम तक नहीं मिली अनुमति
मृतक महिलाओं के परिजनों को देरशाम तक अनुमति नहीं मिल सकी। परिजनों ने बताया कि जिला कलक्टर को मिलने के लिए वे कलक्ट्री पहुंचे। लेकिन काफी देर इंतजार के बाद भी कोई नहीं मिला। देररात तक वे सभी इंतजार करते रहे।
Published on:
29 Mar 2020 01:13 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
