25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : पिस्तौल के दम पर युवक से लूट के आरोपित गिरफ्तार

वारदात में प्रयुक्त वाहन एवं लेपटॉप बरामद, आरोपित पुलिस रिमांड पर  

2 min read
Google source verification
Banswara, Youth, arrested, robbery, pistol

बांसवाड़ा. जयपुर रोड स्थित खाटूश्याम मंदिर के पास नौ दिन पूर्व पिस्तौल के दम पर एक कार सवार युवक को लूटने की वारदात के आरोप में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपित करण उर्फ अयान तथा सोयब को एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात २० अगस्त को नीलम नगर निवासी रसेन्द्र त्रिपाठी पुत्र विश्वनाथ त्रिपाठी के साथ रात्रि करीब दस बजे हुई थी।

रसेन्द्र ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अपने कुरियर ऑफिस से घर आ रहा था। खाटूश्याम मंदिर के पास जयपुर पासिंग एक कार के चालक ने अपनी कार रसेन्द्र की कार के आगे अड़ा दी। इसके बाद कार से चार जने उतरे और पिस्तौल तानते हुए रसेन्द्र को जान से मारने की धमकी दी। आरोपितों ने लेपटॉप, नकदी आदि लूट ली। मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस उपाधीक्षक वीराराम चौधरी के निर्देश पर एएसआई नारायण सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

सीसीटीवी से चढ़े पुलिस के हत्थे

एएसआई सिंह ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसमें कार के नंबर सामने आ गए। पुलिस ने कार के नंबरों के आधार पर मदार कॉलोनी निवासी आरिफ पुत्र सोयब सिंधी को गिरफ्तार किया गया। सोयब ने पूछताछ में अपने साथ नबीपुरा हाल हाउसिंग बोर्ड निवासी करण उर्फ अयान पुत्र मुरलीमनोहर को भी होना बताया। पुलिस ने करण को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उन्होंने आरोपितों के कब्जे से लूटा लेपटॉप, एटीएम कॉर्ड, ३५०० रुपए सहित अन्य कागजातों के साथ वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है। आरोपितों से हथियार की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

करण लेता है सुपारी

एएसआईने बताया कि करण आदतन अपराधी है। वह चंद रुपयों की खातिर किसी को भी मारने की सुपारी ले लेता है। आरोपित ने सालभर पहले पन्नालाल सरगड़ा को भी मारने की दो लाख में सुपारी ली थी। इसमें नाकामयाब रहने पर पन्नालाल के साथ मारपीट कर फरार हो गया था। आरोपित के खिलाफ अन्य भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

चाकू से हुआ था गत दिनों हमला

पुलिस के अनुसार आरोपित करण पर गत दिनों हाउसिंग बोर्ड में चाकू से हमला भी हुआ था। इसमें तीन आरोपित करण पर चाकू से हमला कर फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने वारदात के तीनों को आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ करण को भी लूट की वारदात के आरोप गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें

image