
Rajasthan Assembly Election 2023 Results : वागड़ की दो सीटों पर बीएपी ने दर्ज की जीत
वागड़ की नौ सीटों में दो के परिणाम आ चुके हैं। डूंगरपुर जिले की आसपुर और चौरासी सीट पर बीएपी ने जीत दर्ज की है। वहीं, डूंगरपुर सीट पर कांग्रेस व सागवाड़ा में भाजपा को बढ़त है। विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को जारी मतगणना को लेकर आमजन में खासा उत्साह नजर आ रहा है। बांसवाड़ा डूंगरपुर दो ही जिलों में जनता सड़कों पर खड़े होकर परिणाम जानने के प्रति उत्साहित है। यही नहीं मतगणना केंद्रों के बाहर भी समर्थकों की बड़ी संख्या उनके प्रत्याशी के जीतने का इंतजार कर रही है।
वहीं, चुनावा परिणामों की बात करें तो जिले की घाटोल विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में चल रही मतगणना में घाटोल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की गति सबसे अधिक है। दोपहर 12.15 बजे तक यहां पर 14 राउंड की गणना हो चुकी थी। इस विधानसभा क्षेत्र में कभी कांग्रेस तो कभी भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी आगे हैं। 11वें और 12 राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी नानालाल ने बढ़त बनाई, वहीं 13 राउंड में भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी अशोक कुमार ने बढ़त बनाई। 14 राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी ने एक बार फिर बढ़त हासिल कर ली है।
Published on:
03 Dec 2023 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
