6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशियों के बीच हुआ हादसा: बारातियों से भरा वाहन पलटा, आठ जने घायल, मची चीख-पुकार

बारातियों से भरा टेम्पो पलट ( Tempo Accident In Banswara ) गया। इस हादसे ( Barati Vehicle Overturned ) में 8 जने घायल हो गए। ( Road Accident In Banswara )

less than 1 minute read
Google source verification
Barati Vehicle Overturned : 8 Barati Injured In Road Accident

Barati Vehicle Overturned : 8 Barati Injured In Road Accident

बांसवाड़ा.
जिले के मोटगांव इलाके में रविवार को बारातियों से भरा टेम्पो पलट ( Tempo Accident In Banswara ) गया। इस हादसे ( Barati Vehicle Overturned ) में 8 जने घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। इनमें गम्भीर घायल को निजी अस्पताल ले जाया गया, जबकि 7 महिलाएं एमजी अस्पताल लाई गईं। फिलहाल पुलिस ( Banswara Police ) मामले की जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला ( Road Accident In Banswara )

जानकारी के मुताबिक ये हादसा बस्सीआडा से रवाना हुए टेम्पो के साथ हुआ। टेम्पो में सवार लोग घाटोल बारात में जा रहे थे। इस दौरान टेम्पो में 12 जने सवार थे। बाडीकुआ गांव के पास मोड़ पर टेम्पो बेकाबू होकर पलट गया। दुर्घटना में पुरुषों को चोटें मामूली आईं, जबकि इनमे से एक रंगा पुत्र देवजी निवासी घण्टाला गम्भीर घायल हो गया। जिसे बांसवाड़ा लाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी हुए घायल

इसके अलावा अम्बा 55 पत्नी कालिया डाबी लखेरिया, इतरी 33 पत्नी मणिलाल निनामा, बस्सी सीता 38 पत्नी कमलेश माल देलवाड़ा लोकिया, सीता 42 पत्नी प्रभु पांडोर बमनपाडा, पार्वती 42 पत्नी कालिया निनामा, गलाब 36 पत्नी लक्ष्मण मईडा, सुखा 35 पत्नी राजू घण्टाला घायल हो गए। इन सभी घायलों को बांसवाड़ा एमजी अस्पताल लाया गया, जहां इनका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें...

शराब की दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया शरू, मोबाइल से भी हो सकता है आवेदन, 45% तक मिलेगा कमीशन, जानें प्रक्रिया


नवजात की मौत की खबर सुनकर प्रसूता बिलखकर रोने लगी, तबीयत बिगड़ी और दुनिया को कह गई अलविदा

थाने में खास देखरेख में रखा गया है ये कबूतर, जयपुर इंटेलिजेंस की रिपोर्ट का हो रहा है इंतेजार


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग