
बांसवाड़ा : युवा मोर्चा ने किया ‘जय जोहार’ शब्द का विरोध, कहा- आदिवासी समाज को किया जा रहा गुमराह
घाटोल/बांसवाड़ा. भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक मंगलवार को घाटोल विधानसभा क्षेत्र में हुई। इसमें बीटीपी विचारधारा और जय जोहार शब्द का विरोध किया गया। बैठक में युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री मुकेश रावत ने कहा कि दशकों से आदिवासी समाज के पूर्वजों की परम्परा को बदलने का प्रयास कर गुमराह किया जा रहा है। राजनीतिक और निजी स्वार्थ के लिए जय गुरु और राम-राम सम्बोधन को खत्म करने को कोशिश की जा रही है।
मोर्चा जिलाध्यक्ष कांतिलाल अहारी ने कहा कि बीटीपी ओर उनके नेता छत्तीसगढ़ व झारखंड की विचारधारा को यहां वागड़ के लोगों पर थोपना चाहती है। मनुवाद कहकर परम्पराओं को समाप्त करने की कोशिशों को सफल नहीं होने दिया जाएगा। आदिवासी प्रकृति का पूजक रहा है और सनातन धर्म में प्रकृति के पूजन की परम्परा रही है। बैठक में भाजपा महामंत्री जगमाल सिंह, मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, महामंत्री पीयूष कोठारी, उपाध्यक्ष महेंद्र पाटीदार, मंडल अध्यक्ष प्रदीप, शंकर निनामा, लीलाराम, हितेश कलाल, रवि कलाल, प्रदीप पंचाल, प्रभुलाल चरपोटा, विशाल तेली आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन शंभुलाल चरपोटा ने किया।
Published on:
26 Aug 2020 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
