3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Banswara News: तेज रपट पर बह रहा था युवक, फिर भी नहीं छोड़ी बाइक, 3 दिन बाद 9 KM दूर मिला शव, परिवार में कोहराम

कुंडल नदी में बाइक सहित बह गया था युवक, 50 घंटे चला एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन, बहकर नौ किमी दूर प्रतापगढ़ के भमेड़ी पहुंच गया शव

less than 1 minute read
Google source verification
banswara news

नदी में युवक को तलाशती टीम। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के बांसवाड़ा के दानपुर इलाके के कुंडल नदी में बाइक सहित बहे युवक का शव एसडीआरएफ के करीब 50 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद तीसरे दिन पड़ोसी प्रतापगढ़ जिले के भमेड़ी गांव में अटकने पर मिला। करीब नौ किलोमीटर दूर शव बरामद होने पर रविवार को दानपुर पुलिस ने कार्रवाई की।

देर रात की घटना

डूंगरा निवासी 18 वर्षीय पप्पू पुत्र धनपाल शुक्रवार रात अपने दोस्त जीतू के साथ बाइक पर एक अन्य साथी अनिल को घोड़ी तेजपुर से सालियावोड छोड़ने गया था। लौटते समय कुंडल नदी की रपट पर बहते पानी के साथ दोनों बह गए। जीतू किसी तरह पानी से निकल गया, लेकिन बाइक नहीं छोड़ने से उसके साथ पप्पू बह गया। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन रात को तलाश संभव नहीं हुई।

यह वीडियो भी देखें

रविवार को मिला शव

इसके बाद शनिवार को एसडीआरएफ की टीम पहुंची और नदी में शव तलाशा, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर रविवार सुबह छह बजे से एसडीआरएफ के प्रशांत आचार्य के नेतृत्व में टीम फिर जुटी। कुुंडल नदी में बहते हुए शव प्रतापगढ़ जिले के भमेड़ी गांव के निकट बेकवाटर में पहुंचने के बाद मिला। शव बांसवाड़ा भेजने पर यहां मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा। वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें- बीसलपुर की पवित्र दह में डूबा इकलौता बेटा, 3 माह पहले हुई थी शादी, दोस्तों संग पिकनिक मनाने आया था