
नदी में युवक को तलाशती टीम। फोटो- पत्रिका
राजस्थान के बांसवाड़ा के दानपुर इलाके के कुंडल नदी में बाइक सहित बहे युवक का शव एसडीआरएफ के करीब 50 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद तीसरे दिन पड़ोसी प्रतापगढ़ जिले के भमेड़ी गांव में अटकने पर मिला। करीब नौ किलोमीटर दूर शव बरामद होने पर रविवार को दानपुर पुलिस ने कार्रवाई की।
डूंगरा निवासी 18 वर्षीय पप्पू पुत्र धनपाल शुक्रवार रात अपने दोस्त जीतू के साथ बाइक पर एक अन्य साथी अनिल को घोड़ी तेजपुर से सालियावोड छोड़ने गया था। लौटते समय कुंडल नदी की रपट पर बहते पानी के साथ दोनों बह गए। जीतू किसी तरह पानी से निकल गया, लेकिन बाइक नहीं छोड़ने से उसके साथ पप्पू बह गया। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन रात को तलाश संभव नहीं हुई।
यह वीडियो भी देखें
इसके बाद शनिवार को एसडीआरएफ की टीम पहुंची और नदी में शव तलाशा, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर रविवार सुबह छह बजे से एसडीआरएफ के प्रशांत आचार्य के नेतृत्व में टीम फिर जुटी। कुुंडल नदी में बहते हुए शव प्रतापगढ़ जिले के भमेड़ी गांव के निकट बेकवाटर में पहुंचने के बाद मिला। शव बांसवाड़ा भेजने पर यहां मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा। वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
Published on:
29 Jun 2025 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
