बांसवाड़ा : कोटा निवासी होलसेल व्यापारी का नहर में मिला शव
Banswara Crime News : परिजनों के आने पर बुधवार को होगा पोस्टमार्टम

बांसवाड़ा. जिला मुख्यालय पर मंदारेश्वर से निकलने वाली नहर में मंगलवार अपराह्न बाद एक व्यापारी शव मिला। मृतक जूते-चप्पल का होलसेल व्यापार करता था। मृतक का परिवार कोटा में है। शव मुर्दाघर में रखवाया है। परिजनों के आने पर बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में जूते-चप्पल का होलसेल व्यापार करने वाले गुलशन मूलचंदनी (42) का शव मंदारेश्वर से बारी सियातलाई मार्ग स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के सामने से गुजर रही नहर में एक बुजुर्ग को बहता दिखा। इस पर वह पानी में कूदा और युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर लोग एकत्र हो गए। सूचना पर शहर कोतवाल मोतीराम सारण मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव की शिनाख्तगी के प्रयास किए। इस दौरान मृतक का भाई भी पहुंचा, जिसने शव की शिनाख्त की। कोतवाल सारण के अनुसार मृतक के भाई चंद्रकुमार ने बताया कि गुलशन दिन में दुकान पर था। करीब पौने चार बजे वह दुकान से पैदल निकला। उसकी मोटर साइकिल व मोबाइल भी दुकान पर ही थे। पुलिस के अनुसार व्यापारी मूलत: कोटा निवासी है। लॉकडाउन के बाद से परिवार कोटा में है। वह अमरदीप नगर में अपने भाई के साथ रहता था। संभवत: व्यापार में मंदी के कारण उसने यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों को इत्तला दी है। बुधवार सुबह बांसवाड़ा आने पर उनसे भी आवश्यक जानकारी के बाद ही स्पष्ट कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया है। शव का पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Banswara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज