scriptबांसवाड़ा : बेटे की शादी से पहले गणपति वंदन में जुटा परिवार, पीछे घर से 19 तोला सोना और लाखों की नकदी पार | Cash and jewellery were stolen from the house amidst the wedding | Patrika News

बांसवाड़ा : बेटे की शादी से पहले गणपति वंदन में जुटा परिवार, पीछे घर से 19 तोला सोना और लाखों की नकदी पार

locationबांसवाड़ाPublished: Dec 01, 2020 04:08:05 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Banswara Crime News : रातीतलाई क्षेत्र में रिटायर बैंककर्मी के घर में वारदात

बांसवाड़ा : बेटे की शादी से पहले गणपति वंदन में जुटा परिवार, पीछे घर से 19 तोला सोना और लाखों की नकदी पार

बांसवाड़ा : बेटे की शादी से पहले गणपति वंदन में जुटा परिवार, पीछे घर से 19 तोला सोना और लाखों की नकदी पार

बांसवाड़ा. शहर की पॉश कॉलोनी रातीतलाई में बीती रात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया और लाखों की नकदी और जेवर निकालकर ले गए। वारदात के दौरान गृहस्वामी का परिवार बेटे की शादी के एक दिन पहले समाज के भवन में गणपति वंदन में जुटा था। घटना की सुबह जानकारी पर शादी के घर में तनाव में आ गए। हर कोई इस बात से सन्न रह गया। सूचना पर सुबह सीआई मोतीराम सारण के साथ पुलिस दल ने मौका मुआयना किया। सारण ने बताया कि वारदात भारतमाता मंदिर के पास रातीतलाई गली नंबर एक में यशपाल दोसी पुत्र जयंतीलाल नेमा महाजन के घर पर हुई। बाद में दोसी ने इस संबंध में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उनके बेटे कुणाल की सोमवार को शादी थी। इस मौके पर प्रशासन की अनुमति के साथ एक दिन पहले रविवार रात गणेश और देव दर्शन कार्यक्रम रातीतलाई में ही नेमा धर्मशाला में था। इसके चलते परिवार के सभी लोग रात्रि भोज में थे और पीछे घर सूना रहा। रात 11.30 बजे वापसी पर पता चला कि चोर ताला तोड़कर घर से करीब 19 तोला सोने के जेवर और करीब साढ़े पांच लाख रुपए नकदी निकालकर ले गए। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला। रिपोर्ट पर केस दर्ज कर तहकीकात उपनिरीक्षक उमेशचंद्र के जिम्मे की गई है। पुलिस का कयास है कि चोरों ने दोसी के घर की पहले रैकी की। इसके चलते घर के लोग शादी समारोह में और घर पीछे सूना पाकर वारदात हुई। पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो