जयपुर। Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा में जिले में मुंबई की तर्ज पर गणेशोत्सव की धूम वर्षों से मच रही है। जिले में कुछ समाजों और गणेश मंडलों ने नवाचार कर धातु की गणेश प्रतिमा की स्थापना की है। धातु की प्रतिमाओं ( Eco Friendly Ganesh Chaturthi 2019 ) की स्थापना को लेकर मंडल पदाधिकारियों का कहना है कि इससे प्रतिवर्ष प्रतिमा पर होने वाला व्यय बचा है और साथ ही इको फ्रेंडली गणेशोत्सव का संदेश भी संवहित हुआ है। देखें रिपोर्ट—