26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : वाल्मीकि समाज के पुरजोर विरोध के बाद दो मांगों पर हुआ समझौता, फिर से काम पर लौटेंगे सफाईकर्मी

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
banswara

बांसवाड़ा : वाल्मीकि समाज के पुरजोर विरोध के बाद दो मांगों पर हुआ समझौता, फिर से काम पर लौटेंगे सफाईकर्मी

बांसवाड़ा. नगर परिषद में सफाईकर्मियों की भर्ती में कथित अनियमितता के आरोपों, वाल्मीकि समाज के पुरजोर विरोध और स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक के आदेशों की अवहेलना के सबूत उपखंड अधिकारी को पेश करने के बाद शनिवार शाम को आखिर नगर परिषद ने घुटने टेक दिए। सभापति, आयुक्त, पुलिस उपाधीक्षक आदि की मौजूदगी में वाल्मीकि समाजजनों ने दो बिन्दुओं पर समझौता किया गया। अब रविवार से नगर परिषद में पूर्व से नियुक्त स्थायी सफाई सेवक काम पर लौटेंगे। वहीं दस्तावेजों की जांच के बाद उपखंड अधिकारी को रिपोर्ट भी संभवत: सोमवार को सौंपनी है। बीते दो दिनों की तरह शनिवार को भी नवनियुक्त सफाई सेवकों ने सुबह कोतवाली में उपस्थिति दी। इसके बाद उन्हें ड्यूटी प्वाइंट पर भेजा गया। हालांकि सफाई सेवकों के साथ पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहे, लेकिन जगह-जगह उनकी तैनातगी जरूर रही, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

एसडीओ को ज्ञापन
इधर, वाल्मीकि समाजजनों ने नगर परिषद की ओर से की गई व्यवस्था पर नजर रखी। सफाई कर्मचारियों से सिर्फ सफाई का ही कार्य कराने के स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक के आदेशों की अवहेलना के सबूत एकत्र किए। इसकी फोटोग्राफी के बाद समाजजनों ने निदेशक के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी वीरमाराम को दिया। पार्षद देवबाला राठौड़, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा जिलाध्यक्ष मांगीलाल वाल्मीकि, कमल हरिजन, राकेश गौरी आदि ने ज्ञापन में आदेश का हवाला देते हुए बताया कि बांसवाड़ा में आयुक्त की ओर से अवहेलना की जा रही है। सफाईकर्मियों से चालक का काम कराया जा रहा है। ऐसे में आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान एसडीओ ने परिषद अधिकारियों से मिलकर वार्ता का सुझाव दिया।

उप सरपंच का चयन!
एसडीओ को ज्ञापन देने के दौरान बताया गया कि सुंदनपुर ग्राम पंचायत के उप सरपंच मल्केश जोशी का भी चयन कर लिया गया है। इस पर एसडीओ ने मामले में जांच की बात कही। इधर, बताया गया कि उक्त आशार्थी ने दो-तीन दिन पहले त्यागपत्र दे दिया है।

लिखित में समझौता
इसके बाद वाल्मीकि समाजजनों ने वार्ता के संबंध में चर्चा की और शाम करीब साढ़े चार बजे समाजजनों का प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद पहुंचा। यहां समाजजनों को देखकर परिषद ने पुलिस को बुलवा लिया। इस पर उपाधीक्षक वीराराम, शहर कोतवाल एसएस नाथावत आदि पहुंचे। बाद में आयुक्त के कक्ष में सभापति मंजूबाला पुरोहित, उप सभापति महावीर बोहरा, आयुक्त बीआर सैनी, उपाधीक्षक व कोतवाल की मौजूदगी में वार्ता हुई। इसमें समाजजनों ने निदेशक के आदेशों की पालना नहीं होने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही अपनी मांगें बताई। इस पर लिखित में समझौता हुआ। इसमें नव चयनित सफाई सेवकों से सफाई का ही काम कराने, अन्य कार्य कराने पर संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने तथा चयनित अभ्यर्थी के दस्तावेजों की जांच के बाद ही नियुक्ति देना शामिल था। इसके बाद 22 जुलाई से स्थायी सफाई कर्मचारियों की ओर से नियमित काम पर लौटने की घोषणा की गई।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग