22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलियाकोट पीर फखरुद्दीन बाबा के उर्स का समापन, छलकती आंखों के साथ धर्मगुरु को विदाई

www.patrika.com/banswara-news

2 min read
Google source verification
banswara

गलियाकोट पीर फखरुद्दीन बाबा के उर्स का समापन, छलकती आंखों के साथ धर्मगुरु को विदाई

गलियाकोट पीर फखरुद्दीन बाबा के उर्स का समापन, छलकती आंखों के साथ धर्मगुरु को विदाई
बांसवाड़ा. डूंगरपुर. चीतरी. गलियाकोट स्थित पीर फखरुद्दीन बाबा के सालाना उर्स के समापन पर बोहरा समाज के धर्मगुरु मौला आलीकादर मुफद्दल सैफुद्दीन सोमवार को दरगाह में जियारत कर बोहरा मोमिनो से सलाम दुआ कर सुबह 11 बजे सडक़ मार्ग से गुजरात के लिए रवाना हो गए। दरगाह प्रबंधक शेख मुस्तफा, शेख शब्बीर मुल्ला के निर्देशन में गलियाकोट समाज, अंजुमन कमेटी के सदस्यों ने धर्मगुरु को वापस दरगाह में शीघ्र तशरीफ लाने की दुआ की। गमगीन तथा छलकती आंखों से विदा किया।

इससे पहले धर्मगुरु ने वागड़ बोहरा समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और राष्ट्रीय मिशन योजनाओं में मददगार बनने का आह्वान करते हुए दरगाह में दुबारा आने का आश्वासन दिया। दरगाह में जियारत कर पालकी में सवार होकर बोहरा मोमिनो के बीच पहुंचे। धर्मगुरु ने हाथ उठा कर सभी को आशीर्वाद दिया। मौला को विदा करने पहुंचे तमाम बोहरा मोमिन, महिलाएं व नौनिहालों की आंखें छलक पड़ी। दोनों हाथ जोड़ ‘या मौला या मौला, मेरे मौला, तुम सदा सलामत रहो’ के स्वर गूंजने लगे। गलियाकोट दरगाह से बुरहानी गार्ड की अगवानी एवं पुलिस सुरक्षा में 53 नम्बर की कार में रवाना हुए। चीतरी थाना प्रभारी अजयसिंह राव, कुंआ थाना प्रभारी मुकेश मेघवाल, आसपुर थाना प्रभारी परमेश्वर पाटीदार जाप्ते के साथ धर्मगुरु को पीठ सडक़ मार्ग से राजस्थान सीमा तक पहुंचाया।

सांस्कृतिक सप्ताह का समापन
बांसवाड़ा. भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित सांस्कृतिक सप्ताह का समापन सोमवार को डा. वंदना सूर्यवंशी के सान्निध्य में हुआ। इस अवसर डा. सूर्यवंशी ने विशेष रूप से बच्चों के दांतों की देखभाल के बारे में जानकारी दी। संयोजिका डा. आशा मेहता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान दंत जांच भी की गई। इसमें परिषद के डा. रवीन्द्रलाल मेहता, विनोद शाह, संजय गुप्ता, सरोज नगावत, प्रदीप कुमार आदि ने सहयोग किया। सह संयोजिका सरोज शाह ने आभार व्यक्त किया।