24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPDATE: PM मोदी बोले- देश के 50 करोड़ लोगों को मुफ्त मिलेगी चिकित्सा सुविधा

PM मोदी बोले- देश के 50 करोड़ लोगों को मुफ्त मिलेगी चिकित्सा सुविधा

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Sep 14, 2018

MODI

UPDATE: PM मोदी बोले- देश के 50 करोड़ लोगों को मुफ्त मिलेगी चिकित्सा सुविधा

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में शुक्रवार को हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में आयोजित ‘अशरा मुबारका’ कार्यक्रम में शिरकत की। दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन भी मौजूद रहे।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मुझे बताया गया है कि टेक्नॉलॉजी के माध्यम से देश और दुनिया के अलग-अलग सेंटर्स से भी समाज के लोग जुड़े हैं, आप सभी का भी मैं अभिनंदन करता हूं। इमाम हुसैन के पवित्र संदेश को आपने अपने जीवन में उतारा है और दुनिया तक उनका पैगाम पहुंचाया है। इमाम हुसैन अमन और इंसाफ के लिए शहीद हो गए थे। उन्होंने अन्याय, अहंकार के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद की थी। उनकी ये सीख जितनी तब महत्वपूर्ण थी उससे अधिक आज की दुनिया के लिए ये अहम है। हम पूरे विश्व को एक परिवार मानने वाले, सबको साथ लेकर चलने की परंपरा का मानने वाले लोग हैं। हमारे समाज की, हमारी विरासत की, यही शक्ति है जो हमें दुनिया के दूसरे देशों से अलग करती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बोहरा समाज के की वाअज (प्रवचन) में शिरकत करने के लिए इंदौर पहुंचे। यहां माणिकबाग स्थित सैफी मस्जिद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, सैयदना साहब ने समाज के लिए जीने की सीख दी। पीएम मोदी ने कहा, ‘अशरा मुबारक’ के इस पवित्र अवसर पर भी आपने मुझे यहां आने का मौका दिया, इसके लिए बहुत आभार।

मोदी ने कहा, हमें अपने अतीत पर गर्व है, वर्तमान पर विश्वास है और उज्जवल भविष्य का आत्मविश्वास है। बोहरा समाज के साथ मेरा भी रिश्ता बहुत ही पुराना है। मेरा सौभाग्य है कि आपका स्नेह मुझ पर हमेशा रहा। गुजरात का शायद ही कोई गांव हो जहां बोहरा व्यापारी नहीं मिलता हो। मैं जब मुख्यमंत्री था तब कदम-कदम पर बोहरा समाज ने साथ दिया। आपका यही अपनापन मुझे आज यहां खींच लाया है।


अब आयुष्मान भारत देश के करीब-करीब 50 करोड़ गरीब भाई-बहनों के लिए संजीवनी बनकर आई है। एक साल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने वाली इस योजना का अभी ट्रायल चल रहा है। स्वच्छ भारत अभियान शुरु भले ही सरकार ने किया हो, लेकिन आज इस अभियान को देश की 125 करोड़ जनता चला रही है। गांव-गांव, गली-गली में स्वच्छता के प्रति एक अभूतपूर्व आग्रह पैदा हुआ।

कल से स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा शुरु हो रहा है। मैं कल खुद देश के स्वच्छाग्रहियों, समाज में स्वच्छता के प्रति जनजागरण करने वाले आप जैसे नागरिकों, धर्मगुरुओं, कलाकारों, उद्यमियों, यानि समाज के हर वर्ग के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करुंगा। आज हम जिस इंदौर शहर में जुटे हैं, ये तो स्वच्छता के इस आंदोलन का अगुवा है। इंदौर निरंतर स्वच्छता के पैमाने पर देशभर में पहले स्थान पर रहा है। इंदौर ही नहीं भोपाल ने भी इस बार कमाल किया है। चार वर्ष पहले तक जहां देश के 40% घरों में ही टॉयलेट थे आज ये दायरा 90% से भी अधिक हो गया है।