बांसवाड़ा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बांसवाड़ा जिले की आनंदपुरी पंचायत समिति के मडक़ोला मोगजी में छह करोड़ रुपए की लागत से निर्मित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय भवन की पट्टिका का अनावरण और बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया और इसके बाद जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर आनंदपुरी में पचास बेड केअस्पताल और ढोढिया के कंड फला में विद्यालय खोलने की घोषणा की। इससे पूर्व गहलोत ने डूंगरपुर में किसान सम्मेलन को संबोधित किया।
ये खतरनाक कि मैं?
मडक़ोला मोगजी में हुई जनसभा में विधायक महेंद्रजीतसिंह मालवीया ने क्षेत्र में जीवाखूंट, झेर व जलदा में एनिकट, शिक्षक व नर्सेज की भर्ती करने व माही विस्थापितों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि ‘आनंदपुरी सीएचसी में 50 बेड के अस्पताल की मंजूरी दें तो लोगों को गुजरात नहीं जाना पड़ेगा। क्षेत्र में इतना काम कराने के बाद भी पिछले चुनाव में बीटीपी को वोट गए। इससे सीएम नाराज हैं। पहले चुनाव में वसुंधरा राजे पीछे पड़ी। जाऊं तो कहां जाऊं?’ उन्होंने गहलोत की ओर देखते हुए कहा कि अब मेरी परीक्षा मत लो, थक गया हूं। उन्होंने पंचायतीराज चुनाव में कांगे्रस का परचम लहराने का वादा करते हुए कहा कि अधिक नहीं बोलूंगा। ये बड़े जादूगर हंै। खतरनाक आदमी हैं।’ इसके बाद गहलोत के संबोधन के बीच मंच से आनंदपुरी अस्पताल का जिक्र करते ही मालवीया ने ताली बजाई तो उन्होंने पूछा कि ‘यह खतरनाक कि मैं?’ ठहाकों के बीच गहलोत ने अस्पताल में 50 बेड की घोषणा की। इससे पहले बीते दिनों तबीयत बिगडऩे पर हेलीकॉप्टर भेजने और जिंदा रखने की बात कहते हुए मालवीया भावुक भी हो गए।