8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा के इस शख्स ने पीएम अटल के खास लम्हों को यादों में संजोया, पत्रिका में छपे फोटो का तैयार किया संकलन

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
banswara

बांसवाड़ा के इस शख्स ने पीएम अटल के खास लम्हों को यादों में संजोया, पत्रिका में छपे फोटो का तैयार किया संकलन

बांसवाड़ा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित् व और कृतित्व ही था जिसने करोड़ों देशवासियों को अपना मुरीद बना दिया। उनके प्रति लोगों की कैसी अगाध श्रद्धा थी, उसके कई उदाहरण सामने आते रहे हैं। लोगों ने अनेकानेक तरीकों से उन्हें अपनी यादों में संजोया है। उनका ऐसा ही एक मुरीद बांसवाड़ा में भी है, जिसने वाजपेयी के प्रधानमंत्री के रूप में तीनों कार्यकाल के तमाम खास लम्हों की तस्वीरें एलबम के रूप में संजो कर रखी हैं ताकि वे हमेशा उसकी आंखों के सामने रहें। इस काम के लिए उसने राजस्थान पत्रिका का सहारा लिया।

वाजपेयी के ये मुरीद है राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय कूपड़ा का शिक्षक शैलेन्द्र शाह। वाजपेयी जब भी किसी देश- विदेश की हस्ती से मिलते, कहीं भाषण देते, किसी समारोह में शिरकत करते थे और उसकी जो तस्वीर राजस्थान पत्रिका में छपती उसकी कटिंग शैलेन्द्र शाह संभाल कर रख लेते और एक एलबम में उसे चिपका देते। इस तरह उन्होंने 233 तस्वीरों का संग्रहण अपने घर पर तैयार कर लिया। इन तस्वीरों में अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतीन, पाक राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ जैसे राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकातों के चित्र हैं तो राजनीतिक सहयोगी लाल कृष्ण आडवाणी, मिस वल्र्ड युक्ता मुखी जैसी हस्तियों की भी तस्वीरें हैं।

जांच दल ने जुटाई जानकारी
छोटी सरवा. स्वाधीनता दिवस पर राउमावि में अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों द्वारा किए बहिष्कार के मामले में जांच शुरू हो गई। ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य पर अनियमितताओं का आरोप लगाया था। इस पर ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया था। बाद में एसडीएम तथा तहसीलदार ने समझाइश कर पांच दिन का समय दिया था। मामले को लेकर गुरुवार को बांसवाड़ा से दो सदस्य जांच दल में शामिल अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ताबियार तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माशि बांसवाडा विद्यालय पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों तथा प्रधानाचार्य सुरेन्द्रसिंह जाटव से जानकारी जुटाई। ग्रामीणों ने जांच दल के ढाई बजे बाद पहुंचने असंतोष जताया। ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य पर अनियमिताओं तथा दो वर्ष से विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति नहीं मिलने सहित कई आरोप लगाए। वार्ता में जगदीश आर्य, संजय खमेशरा, देवेन्द्र जोशी, लक्ष्मण सिंह गौड़, कपिल उपध्याय, रामचंद्र झोडिया आदि मौजूद रहे।