25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूट कर रोए दावेदार हकरू मईड़ा

बांसवाड़ा. भारतीय जनता पार्टी ने बांसवाड़ा सीट से धनसिंह रावत को टिकट दिया है। इसके साथ ही उनका विरोध शुरू हो गया है। गत चुनाव में रावत की बगावत से ही भाजपा प्रत्याशी हकरू मईड़ा की हार को प्रमुख कारण बताते हुए अब निर्दलीय ताल ठोंकने की आवाज मुखर की है।

Google source verification

बांसवाड़ा. भारतीय जनता पार्टी ने बांसवाड़ा सीट से धनसिंह रावत को टिकट दिया है। इसके साथ ही उनका विरोध शुरू हो गया है। गत चुनाव में रावत की बगावत से ही भाजपा प्रत्याशी हकरू मईड़ा की हार को प्रमुख कारण बताते हुए अब निर्दलीय ताल ठोंकने की आवाज मुखर की है।
बांसवाड़ा सीट से धनसिंह रावत के अतिरिक्त जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हकरू मईड़ा व अन्य दावेदार थे। पार्टी आलाकमान ने रावत के नाम पर मुहर लगाई। इसकी जानकारी सामने आने के साथ ही पार्टी के कई कार्यकर्ता और मईड़ा समर्थकों में रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने धनसिंह रावत की खिलाफत करते हुए पार्टी का कार्य नहीं करने की बात कही। साथ ही कहा कि पिछले चुनाव में हकरू मईड़ा की हार का कारण धनसिंह रावत की बगावत रही थी। डेढ़-दो माह पहले वापस पार्टी में लेने के बाद टिकट दे दिया है, जिसे वे स्वीकार नहीं करेंगे। समर्थकों सहित हकरू मईड़ा ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है।
टिकट नहीं मिलने पर रो पड़े मईड़ा
इधर, टिकट नहीं मिलने पर हकरू मईड़ा फूट-फूट कर रो पड़े। उन्होंने कहा कि पांच साल तक जनता के बीच रहकर काम किया। उनकी समस्याओं का समाधान करने में जुटे रहे। इसके बाद भी संगठन का ऐसा निर्णय रहा।