बांसवाड़ा में कोरोना ने मचाया कोहराम, अब सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें
Coronavirus Updates, Covid-19 In Rajasthan : बैंक, पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर व आवश्यक सेवाओं को छूट, रात नौ से सुबह छह बजे तक रहेगा कफ्र्यू

बांसवाड़ा. कोरोना संक्रमण के लगातार प्रसार को देखते हुए बांसवाड़ा जिले में मंगलवार से सुबह दस से शाम पांच बजे तक ही दुकानें खुली रहेंगी। इसमें आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी। वहीं आगामी नौ अगस्त तक पूरे जिले में रात्रि नौ से सुबह छह बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इस संबंध में जिला मजिस्टे्रट अंकित कुमार सिंह ने सोमवार रात आदेश जारी किए।
बांसवाड़ा जिले में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 139 पर, देखें वीडियो...
गौरतलब है कि जिले में सोमवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। इसी के साथ जिले में सभी पर्यटन स्थलों पर भी लोगों के आने-जाने की पाबंदी रहेगी। वहीं बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थानों पर पाए जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा और कोविड-19 गाइडलाइन की अवहेलना करने पर भी कार्रवाई की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Banswara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज