scriptपति-पत्नी का जोरदार बिजनेस : बीवी शराब की दो दुकानों की मालकिन, पति गुजरात में करता है अवैध तस्करी | Criminal Husband And Wife Liquor Business: Wife Is Owner Of 2 Liquor Shops, Husband Does Illegal Smuggling In Gujarat | Patrika News
बांसवाड़ा

पति-पत्नी का जोरदार बिजनेस : बीवी शराब की दो दुकानों की मालकिन, पति गुजरात में करता है अवैध तस्करी

Crime News: दो दिन पूर्व कुशलगढ़ क्षेत्र में महुड़ा निवासी प्रमोद पुत्र दशरथलाल कलाल को अवैध शराब ले जाते गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की पूछताछ में उसने शराब एक टायर पंक्चर बनाने वाले से खरीदने की बात कही थी।

बांसवाड़ाAug 06, 2024 / 04:40 pm

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

Banswara News: बांसवाड़ा के मोहकमपुरा और छोटी सरवा की लाइसेंसी शराब की दुकान की मालकिन का पति ही शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुआ है। इधर, आबकारी विभाग उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कह रहा है।
दो दिन पूर्व कुशलगढ़ क्षेत्र में महुड़ा निवासी प्रमोद पुत्र दशरथलाल कलाल को अवैध शराब ले जाते गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की पूछताछ में उसने शराब एक टायर पंक्चर बनाने वाले से खरीदने की बात कही थी, जबकि वह खुद शराब की दो दुकानों का मालिक है। ऐसे में इस मामले में आगे और उच्चाधिकारी से जांच की मांग होने लगी है। पकड़ी गई शराब की मात्रा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने 36 बोतल शराब की जब्ती बताई है।
यह भी पढ़ें

Holiday : 7 अगस्त को रहेगा आधे दिन का अवकाश, आदेश जारी

नहीं होगी कार्रवाई

मोहकमपुरा और छोटी सरवा की दुकानें प्रमोद कलाल की पत्नी सेजल के नाम से हैं। कानूनन लाइसेंस उसकी पत्नी के नाम है, इसलिए हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं।

राजीव सिंह, सीआई, आबकारी
यह भी पढ़ें

Rajasthan Monsoon: 43 वर्षों बाद पूरे वेग से कलकल बहती दिखी राजस्थान की यह नदी, किसानों में खुशी की लहर

मोना डूंगर का लाइसेंसी फंस गया

बीते दिनों गुजरात में एक शराब से भरी एक कार पकड़ी थी व प्रमोद कलाल को गिरफ्तार किया था। गुजरात में शराब परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित है। कार्रवाई के दौरान कुछ लोग मौके से भाग गए थे। पुलिस की जांच में पता चला कि मोडा डूंगर क्षेत्र से यह शराब खरीदी गई। वैसे भी गुजरात पुलिस अवैध शराब तस्करी के मामले में जिले के कई कारोबारियों को गिरतार कर चुकी है।

Hindi News/ Banswara / पति-पत्नी का जोरदार बिजनेस : बीवी शराब की दो दुकानों की मालकिन, पति गुजरात में करता है अवैध तस्करी

ट्रेंडिंग वीडियो