दो दिन पूर्व कुशलगढ़ क्षेत्र में महुड़ा निवासी प्रमोद पुत्र दशरथलाल कलाल को अवैध शराब ले जाते गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की पूछताछ में उसने शराब एक टायर पंक्चर बनाने वाले से खरीदने की बात कही थी, जबकि वह खुद शराब की दो दुकानों का मालिक है। ऐसे में इस मामले में आगे और उच्चाधिकारी से जांच की मांग होने लगी है। पकड़ी गई शराब की मात्रा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने 36 बोतल शराब की जब्ती बताई है।
नहीं होगी कार्रवाई
मोहकमपुरा और छोटी सरवा की दुकानें प्रमोद कलाल की पत्नी सेजल के नाम से हैं। कानूनन लाइसेंस उसकी पत्नी के नाम है, इसलिए हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं।
राजीव सिंह, सीआई, आबकारी मोना डूंगर का लाइसेंसी फंस गया
बीते दिनों गुजरात में एक शराब से भरी एक कार पकड़ी थी व प्रमोद कलाल को गिरफ्तार किया था। गुजरात में शराब परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित है। कार्रवाई के दौरान कुछ लोग मौके से भाग गए थे। पुलिस की जांच में पता चला कि मोडा डूंगर क्षेत्र से यह शराब खरीदी गई। वैसे भी गुजरात पुलिस अवैध शराब तस्करी के मामले में जिले के कई कारोबारियों को गिरतार कर चुकी है।