26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : माही नदी के बैकवाटर में मिला ढाई साल की मासूम का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

Mahi River In Rajasthan : मौके पर शिनाख्त नहीं, शव बांसवाड़ा एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया

less than 1 minute read
Google source verification
बांसवाड़ा : माही नदी के बैकवाटर में मिला ढाई साल की मासूम का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

बांसवाड़ा : माही नदी के बैकवाटर में मिला ढाई साल की मासूम का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

बांसवाड़ा/आंबापुरा. रतलाम रोड से सटे माही बैकवाटर में मंगलवार को ढाई साल की मासूम बच्ची का शव मिला। मौके पर शिनाख्त नहीं हो पाने पर पुलिस ने शव एमजी अस्पताल बांसवाड़ा लाकर मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार शाम करीब पांच बजे नापला सरपंच लक्ष्मण भगोरा ने सूचना दी कि बैकवाटर के किनारे ग्रामीण शव होना बता रहे हैं। इस पर थानाधिकारी किरेंद्रसिंह, पाड़ला चौकी प्रभारी रवि थापा एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। यहां बायीं तरफ कोने की झाडिय़ों में शव तैरता दिखा।

बांसवाड़ा : डेढ़ माह पहले बिछड़ी मनोरोगी, भटकते देख पुलिस ने दिखाई दरियादिली, परिजनों को सौंपा, देखें वीडियो...

इस पर उसे बाहर निकाला गया। करीब ढाई साल की बच्ची का शव फूला हुआ होने से एक-दो दिन पुराना प्रतीत हुआ। इस बीच, मौके पर एकत्र ग्रामीणों से पुलिस ने शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके पर हालात यह बने कि कोई बच्ची को उठाने या उस पर कपड़ा लाकर डालने को भी आगे नहीं बढ़ा। इस पर चौकी का जवान खुद कपड़ा लाया और ढककर उठाने के बाद टैम्पो मंगवाकर उससे बांसवाड़ा रवाना किया। पुलिस अब बच्ची के फोटो के आधार पर परिजनों की तलाश में है।