
Death of oldy due to fall from the tree
भूंगड़ा थाना क्षेत्र के माहीडेम स्कूल के पास उमरी के पेड़ के नीचे शनिवार को क्षेत्र की एक वद्धा का शव बरामद हुआ। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद शव की शिनाख्त चीब निवासी इतरी (55) पत्नी नाकू निनामा के रूप में हुई। थाने के एएसआई कैलाश ने बताया इतरी पाला तोड़कर बांसवाड़ा बेचने का कार्य करती थी।
वह शुक्रवार शाम को घर से निकली इसके बाद दूसरे दिन रविवार दोपहर को उसका उमरी के पेड़ के नीचे शव बरामद हुआ। पुलिस बताया कि मौके के हालात के अनुसार संभवत इतरी पाला तोडऩे के लिए पेड़ पर चढ़ी, जहां उसका पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरी। इससे सिर में लगी गंभीर चोट की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मौके पर दराती के साथ कटा हुआ पाला भी पड़ा हुआ था। मामले में मर्ग दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
Published on:
26 Jun 2017 03:11 pm

बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
