29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : पाला तोडऩे पेड़ पर चढ़ी वृद्धा की गिरने से मौत

दूसरे दिन पेड़ से के नीचे पड़ा मिला शव

less than 1 minute read
Google source verification
Death of oldy due to fall from the tree

Death of oldy due to fall from the tree

भूंगड़ा थाना क्षेत्र के माहीडेम स्कूल के पास उमरी के पेड़ के नीचे शनिवार को क्षेत्र की एक वद्धा का शव बरामद हुआ। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद शव की शिनाख्त चीब निवासी इतरी (55) पत्नी नाकू निनामा के रूप में हुई। थाने के एएसआई कैलाश ने बताया इतरी पाला तोड़कर बांसवाड़ा बेचने का कार्य करती थी।

वह शुक्रवार शाम को घर से निकली इसके बाद दूसरे दिन रविवार दोपहर को उसका उमरी के पेड़ के नीचे शव बरामद हुआ। पुलिस बताया कि मौके के हालात के अनुसार संभवत इतरी पाला तोडऩे के लिए पेड़ पर चढ़ी, जहां उसका पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरी। इससे सिर में लगी गंभीर चोट की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मौके पर दराती के साथ कटा हुआ पाला भी पड़ा हुआ था। मामले में मर्ग दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Story Loader