बांसवाड़ा. धुलेंडी पर रंग खेलने के बाद झरने और नदी पर नहाने गए दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय विकास मिहिर पुत्र सम्पत डबगर धुलेंडी पर रंग खेलने के बाद कडेलिया झरने पर उसके दोस्तों के साथ नहाने गया था। जहां नहाते समय वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया। कुछ देर तक जब उसके दोस्तों को विकास दिखाई नही दिया तो उसके दोस्तों ने उसकी तलाश शुरू की कुछ देर बाद विकास बेसुध अवस्था में पानी में मिला और उसके दोस्त उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर पहुंचे और परिजनों को घटना की सूचना दी। अस्पताल पहुंचने पर जांच के बाद चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने किसी पर कोई शक नही जताया और किसी प्रकार की कार्रवाई से मना कर दिया।
दूसरा मामले को लेकर कलिंजरा थानाधिकारी प्रदीप बिट्टू ने बताया कि बागीदौरा निवासी लोकेश पाटीदार पुत्र रणछोड़ पाटीदार उम्र 25 वर्ष धुलेंडी के दिन रंग खेलने के बाद दोस्तों के साथ नहाने के लिए थापड़ा के अनास नदी पर दोपहर में गया था। नहाते समय लोकेश गहरे पानी में चला गया। उसकी डूबने से मौत हो गईं। अनास नदी से 4- 5 युवकों ने लोकेश को बेसुध अवस्था में बाहर निकाला। जहां से उसे बागीदौरा चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।