24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मधुमेह के रोगी भी ले सकेंगे आम का स्वाद, कम मिठास वाली खास किस्म तैयार

कृषि अनुसंधान केन्द्र बोरवट में आम की यह नस्ल तैयार की गई है। इस सीजन में कुछ मात्रा में इस किस्म के आम लग भी चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajeev sharma

Jul 28, 2016

चिकित्सा विज्ञान की दुनिया में आम मधुमेह रोगियों के लिए वर्जित फल की श्रेणी में है, लेकिन इसके स्वाद का जादू इस कदर सिर चढ़कर बोलता है कि कोई भी इनका लोभ संवरण नहीं कर पाता और इससे रोग बढ़ता ही है, लेकिन अब आम मधुमेह रोगियों को हिचकने और परिजनों से नजरें बचाकर आम खाने की जरूरत नहीं रहेगी। उनके लिए आम की एक नई किस्म 'वनराज' इजाद की गई है।

रसीले और खट्टे

कृषि अनुसंधान केन्द्र बोरवट में आम की यह नस्ल तैयार की गई है। इस सीजन में कुछ मात्रा में इस किस्म के आम लग भी चुके हैं। यह आम अन्य आम की तरह रसीले और खट्टे हैं। पर इनमें मिठास लगभग आधी है।

केन्द्र ने इन आम में शर्करा का प्रतिशत प्रयोगशाला में जांचा। वनराज में 12 फीसदी टीएसएस (टोटल सोलेबल सोल्यूड) पाया गया। अन्य आमों में टीएसएस 20 फीसदी से ज्यादा पाया जाता है। चिकित्सकोंं के अनुसार 10 से 12 फीसदी टीएसएस वाले फलों का सेवन मधुमेह रोगी कर सकते हैं।

ATS की चूक से भारत से निकल गई जिहादी प्रेमिका, गिरफ्तारी से हाथ लगते अहम सुराग