28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19 की सूचनाओं के लिए बनाया वाट्सऐप ग्रुप, कनिष्ट सहायक ने किए अश्लील फोटो पोस्ट, इसी दौरान कलक्टर…

बांसवाड़ा में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जिले के आनंदपुरी उपखण्ड स्तर से कोविड 19 ( Covid-19 ) की सूचनाएं अपडेट करने के बनाए ग्रुप में कनिष्ट सहायक की ओर से अश्लील फोटो पोस्ट कर दिए गए।

less than 1 minute read
Google source verification

बांसवाड़ा

बांसवाड़ा में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जिले के आनंदपुरी उपखण्ड स्तर से कोविड 19 ( COVID-19 ) की सूचनाएं अपडेट करने के बनाए ग्रुप में कनिष्ट सहायक की ओर से अश्लील फोटो पोस्ट कर दिए गए। मामले की भनक पडऩे पर अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए कनिष्ट सहायक को निलंबित कर दिया है।


यह है पूरा मामाला ( Banswara News )

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से जुड़ी विभिन्न जानकारियां अपडेट करने के लिए कोविड 19- आनंदपुरी के नाम से वाट्सएप गु्रप बनाया गया है। ग्रुप में उपखण्ड के अधिकारियों के साथ ही कई कार्मिक भी जुड़े हुए हैं। रविवार को उपखण्ड स्तर से बाहरी राज्यों से आने वालों की जानकारी व व्यवस्था को लेकर कलक्टर की ओर से बैठक ली जा रही थी।

कुछ देर के बाद वह ग्रुप से भी लेफ्ट हो गया

इसी दौरान वाट्सएप ग्रुप में ग्राम पंचायत सुंद्राव के कनिष्ट सहायक राकेश डामोर की ओर से कुछ अश्लील फोटो पोस्ट कर दिए। कुछ देर के बाद वह ग्रुप से भी लेफ्ट हो गया। ग्रुप से जुड़े सदस्यों की नजर पोस्ट पर पडऩे के बाद बैठक में ही चर्चा शुरू हो गई। इसके बाद अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई करते हुए लिपिक को निलंबित कर दिया है।

यह खबरें भी पढ़ें...

लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए राहतभरी खबर, CM ने तैयार की स्कीम, हैल्पलाइन नंबर भी जारी...



कोरोना लॉकडाउन के बीच यहां हुआ भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की दर्दनाक मौत



राहतभरी खबर: लॉकडाउन होने के कारण राजस्थान की वायु गुणवत्ता में हुआ काफी सुधार

Story Loader