25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

शिव और शक्ति की आराधना की गूंज

जिले में कई स्थानों पर हुए विविध आयोजन

Google source verification

बांसवाड़ा. तलवाड़ा. गांव शिवपुरा में मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में श्रद्धालु उत्साह से भाग ले रहे है। यहां श्री दशा माता मंदिर, मंगलेश्वर महादेव शिखर व मूर्ति प्रतिष्ठा,स्वर्ण शिखर, ध्वजदंड स्थापना कार्यक्रम में रवाला पटेल समाज व पंच शिवपुरा, मंदिर निर्माण प्रतिष्ठा कार्यकारिणी सदस्य जुटे रहे। सुबह यज्ञ आचार्य निखिलेश शुक्ला के सानिध्य में उपाचार्य शैलेंद्र व्यास ,कल्पेश त्रिवेदी ,भुवनेश पाठक, अरविंद त्रिवेदी के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ मण्डप प्रवेश, स्थापित देवताओं का पूजन ,मातृका पूजन, षोडश स्तम्भ पूजन ,वास्तु योगिनी, क्षेत्रपाल, मध्य पीठ ,प्रधान देवता पूजन ,कुंड पूजन ,नवग्रह रूद्र पूजन, ग्रह शांति ,शतचंडी महायज्ञ ,कुटीर होम सहित अन्य पूजन कराए। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए तांता लगा रहा। इस मौके पर हीरा पटेल, प्रभूलाल, धुलिया, वसन्त, नानालाल, भगवती, कांतिलाल, प्रवीण, बापूलाल, लक्ष्मण, रायचंद, नाथू, परतु, देवचंद, विश्राम, पन्नालाल, भूपेंद्र, आशीष, विकेश आदि उपस्थित रहे।

इधर, काजू से किया हनुमान का श्रृंगार
कस्बे के पातेला तालाब के पास गंगा कुंड के सामने िस्थत अभय हनुमान मंदिर पर शनिवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां अभय हनुमान प्रतिमा का सूखे मेवे व काजू से मनोहारी श्रृंगार किया गया।

अरथूना : रामजी की निकली सवारी
अरथूना. अरथूना के राम मंदिर चौराहे पर राम कथा के चौथे दिन राम कथा में सीता राम विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रयागराज उत्तरप्रदेश से महंत कालिका प्रसाद उपाध्याय व उनके साथियों द्वारा चरित्र चित्रण किया गया। राम कथा की शुरुआत में भगवान श्रीराम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर आरती यजमान प्रेमलता दिलीप पटेल ने उतारी। पांडाल भगवान श्री राम और सीता के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने बारात का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। तोरण द्वार पर इंद्रबाला पंवार, तृप्ति विश्वास, वर्षा कलाल, शकुंतला देवी, आशा देवी ने स्वागत किया। इसके बाद विवाह की रस्म अदा की। कथावाचक जयनंदन, पंडित अक्षय कुमार उपाध्याय, पंडित कालिका प्रसाद उपाध्याय ने धर्म जागरण का आह्वान किया। इस दौरान सरपंच सतू देवी, प्रवीण सोनी, जागृति सोनी, पायल सोनी, कोकिला देवी, सुमित्रा देवी, रमीला देवी, जशोदा देवी, दुर्गा देवी, नीलम सोनी, मनीषा सोनी, नेहा, अनिता, लीलावती, आशा शर्मा, आदि श्रद्धालू उपस्थित थे । संचालन पंडित राज उपाध्याय ने किया।