8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी राजस्थान को देने जा रहे हैं एक और बड़ी सौगात, कल करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

GGTU Banswara Big Gift : राजस्थान बांसवाड़ा में स्थित गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (Welcome to Govind Guru Tribal University) को PM Usha Yojana के तहत 20 करोड़ रुपए का अनुदान मंजूर हुआ है। 20 फरवरी यानी कल मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

2 min read
Google source verification
ggtu_banswara_pm_modi

GGTU Banswara - PM Modi

GGTU Banswara Big Gift : उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बांसवाड़ा संभाग के लिए खुशखबर। संभाग के एकमात्र विश्वविद्यालय जीजीटीयू बांसवाड़ा (गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के तहत भौतिक अन्य अकादमिक और शोधपरक कार्यों में उन्नयन के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है।

जीजीटीयू बांसवाड़ा कुलपति प्रो. केशव सिंह ठाकुर ने बताया कि पीएम उषा अभियान के तहत देशभर के विश्वविद्यालयों से इस बाबत प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे। विश्वविद्यालय द्वारा भेजा गया प्रस्ताव हुबहू स्वीकृत हुआ है। इस राशि से विश्वविद्यालय के अकादमिक,शोध और भौतिक संसाधनों में अभिवृद्धि होगी। जिसका लाभ जीजीटीयू के सभी विद्यार्थियों को प्राप्त होगा।

20 करोड़ रुपए ग्रांट राशि से इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन, लैबोरेट्री इंक्यूपमेंट खरीद, लैब आधुनिकीकरण के कार्य होंगे। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों के 300 से उच्च शिक्षा प्रणालियों में सुधार के लिए पीएम उषा मिशन शुरू लिए प्रदेशभर के विवि से आवेदन मांगे गए थे।



प्रो. केशव सिंह ठाकुर ने बताया कि डिजिटल लोकार्पण समारोह में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उच्च शिक्षा के विशिष्ट प्रधान सचिव, कुलपति, जनप्रतिनिधिगण, संकाय सदस्य, विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। पीएम उषा प्रभारी प्रो मनोज पंड्या ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा भौतिक संसाधन सुदृढ़ करने,अकादमिक और शोध क्षेत्र में और अधिक समृद्ध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - भजनलाल सरकार की सख्ती, पंचायतों की भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया तो नपेंगे सरपंच-VDO



पीएम-उषा योजना का उद्देश्य शिक्षण संस्थानों में बुनियादी ढांचे, अनुसंधान सुविधाओं और शिक्षा की समग्र गुणवत्ता में सुधार करना है। जिसके लिए ही यह वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। ताकि विश्वविद्यालयों को उत्कृष्टता के केंद्रों में बदला जा सके।



जीजीटीयू विकास के पथ पर अग्रसर है। पर, गत कुछ समय से विवि के विकास की गति धीमी हुई है। क्योंकि जीजीटीयू के पास बजट की कमी हो गई है। राजस्थान सरकार (Rajasthan Goverment) से विवि को बजट नहीं मिल रहा है। इस कारण वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट प्रभावित हैं वहीं विवि नए कार्य को शुरू नहीं कर पा रहा है। वहीं अब 20 करोड़ रुपए मिलने से माना जा रहा है कि विवि के विकास की गति बढ़ेगी। स्टूडेंट्स के लिए सुविधाओं का विस्तार होगा।

- पांच विभागों के अकादमिक ब्लॉक कक्षा कक्ष,कांफ्रेंस हॉल,डिपार्टमेंट आदि।
- प्रयोगशाला सामग्री
- स्मार्ट लैब
- सम्पूर्ण ई सुविधायुक्त कांफ्रेंस हॉल
- आई टी लैब
- फर्नीचर
- डिजिटल और ई लर्निंग कार्यक्रम।

यह भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस का नया अपडेट, इस दिन घोषित हो सकते हैं प्रत्याशी